Kabira Mobility KM5000 Electric Bike
भारत में हर एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिनमे आपको न केवल बढ़िया फीचर्स मिलते हैं बल्कि इनमे धांसू रेंज के साथ तेज रफ़्तार भी आती है। Kabira Mobility एक काफी जाना माना नाम है इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट में अपने कमाल के स्कूटर व बाइक के कारण। अब Kabira Mobility लॉन्च करने जा रहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक जिसमे सबसे ज्यादा स्पीड और रेंज मिलेगी। आइये देखते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक बाइक में नया और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
Kabira KM 5000 की परफॉरमेंस व फीचर्स
Kabira Mobility की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 में आपको कमाल की परफॉरमेंस मिलने वाली है और साथ ही ये रेंज के मामले पर भी अवल है। कंपनी का दावा है की ये Kabira KM5000 अपने स्पोर्ट्स मोड पे 188 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है जो की एक काफी चौंकाने वाली रफ़्तार है एक नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए और सिर्फ यही नहीं ये बाइक एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 344 किलोमीटर का सफर जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है।

इस इ-बाइक में आपको दो तरह के चार्जर मिल जाते हैं। पहला चार्जर है बूस्ट चार्जर जो आपको अलग से खरीदना होगा, ये चार्जर बाइक को जीरो से 80% चार्जर दो घंटों से काम के समय में कर देगा। इसका दूसरा चार्जर जो आपको बाइक के साथ मिलता है वो इसे पूरी रात भर में चार्ज कर पाएगा। रही बात इसके फीचर्स की तो Kabira KM 5000 में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिल जायगे जैसे की मोबाइल चार्जर, मोबाइल होल्डर, ब्लूटूथ कनेक्शन, स्पीकर्स, डिजिटल मीटर, ABS ब्रेक, एलाय व्हील, ड्यूल डिस्क और पुश स्टार्ट व कीलेस एंट्री जैसे सभी कमाल के फीचर्स।
कीमत और लॉन्चिंग
अब बात करते हैं इसकी कीमत की तो ये इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होगी ₹3.15 लाख की शुरुवाती कीमत से जो इसे देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बिकों में से एक बना देती है। कंपनी का कहना है की ये इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर देंगे और इनकी डिलीवरी 2024 की शुरुवात से हो जायगी। यह भी पढ़ें: Ola S1 के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा EMI प्लान