इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मिलता है Removable Battery का ऑप्शन

Best Electric Scooters With Removable Battery

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल काफी बढ़िया रफ़्तार से बढ़ रही है। अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन लेना ज्यादा पसंद करने लगे हैं पेट्रोल और डीजल के मुकाबले। पहले का समय अलग था जब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर से दूर भागते थे क्यूंकि इनमे ना अछि रेंज मिलती थी और ना ही कोई फीचर। लेकिन आज के समय के इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक काफी बढ़िया रफ़्तार से तो भागते हैं ही साथ ही इनमे कमाल की रेंज व आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। आज इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जिनमे ाको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन मिल जाता है।

रिमूवेबल बैटरी एक काफी बढ़िया और जरुरत का फीचर्स है। इस रिमूवेबल बैटरी के ऑप्शन की मदत से स्कूटर का मालिक की ज़िन्दगी आसान हो गई है। इसका सबसे बड़ा फायदा है की आप सारा दिन अपने स्कूटर को चला कर रात को इसकी बैटरी निकल के अपने घर लेके जा सकते हैं और इसे आराम से चार्ज कर सकते हैं। जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन नहीं मिलता उन स्कूटर्स के लिए आपको चार्जर अपने गेराज या पार्किंग में लेका जाना पड़ता है और जो लोग बड़ी बिल्डिंग यानि सोसाइटी में रहते हैं वो अपना स्कूटर उप्पर अपने घर नहीं लेका जा सकते जिसके कारण उनको चार्जर बिल्डिंग के निचे ही लगाना पड़ता है और उसकी देखभाल भी करनी पड़ती है। दूसरा बड़ा फायदा है की आप अपने स्कूटर की बैटरी निकल के घर में रख सकते हैं ताकि इसकी चोरी न हो। ये भी पढ़े: Kabira Mobility ने लॉन्च की भारत की सबसे तेज व ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

इन 6 ई-स्कूटर में मिलती है रिमूवेबल बैटरी

Removable Battery E-Scooter
Removable Battery E-Scooter

भारत में अभी के समय में 6 कमाल के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं जिनमे आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिल जाता है। इनमे सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं Simple One, हीरो Vida, Hero Optima CX। तीनो ही स्कूटर काफी बढ़िया और फीचर्स से भरे हुए हैं। अगर बात की जाये सबसे ज्यादा परफॉरमेंस की तो Simple One सबसे ज्यादा पावर और फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको रिमूवेबल बैटरी वाला खास फीचर भी मिल जाता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटरकीमत
Raft Indus NX E-Scooter₹1.18 – ₹2.5 लाख
Hero Vida V1₹1.19 लाख
Okinawa i-Praise Plus₹1.45 लाख
Simple One₹1.09 – ₹1.44 लाख
Hero Optima CX₹67,190
iVOOMi Energy JeetX₹99,999