Ola S1 के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा EMI प्लान

Ola S1 Electric Scooter EMI Plan

भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर्स के साथ साथ रेंज व स्पीड भी कमाल की देखने को मिलती है। Ola भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसकी अभी तीन अलग अलग स्कूटर आती हैं S1, S1 Air और S1 Pro। तीनो ही स्कूटर बेहद बढ़िया फीचर्स के साथ मिलते हैं और इनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस भी मिल जाती है। आज हम इस आर्टिकल में देखने जा रहे हैं की क्या हैं Ola के स्कूटर में ख़ास बातें जो इसे देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनती है। साथ ही देखेंगे इसकी कीमत और EMI प्लान के बारे में।

Ola S1 की मोटर, बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

Ola S1 Electric Scooter
Ola S1 Electric Scooter

Ola S1 के स्कूटर में आपको कमाल के फीचर्स तो मिलते ही है और साथ में ये बढ़िया स्पीड और रेंज देना में भी सक्षम हैं। ओला का सबसे छोटा मॉडल है Air जो हालही में लॉन्च हुआ था, इस स्कूटर में आपको मिलता है 2 kWh, 3 कवह व 4 kWh की बैटरी जिसमे सबसे पावरफुल वाली से आपको मिल जाती है 101 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देना में सक्षम है और केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा जो बैटरी को केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर सकता है। कंपनी इसमें आपको देती है बढ़िया मोटर जिसकी मदत से ये Air 90 किलोमीटर की स्पीड तक भाग सकता है, अछि बात ये है की इसके तीनो बैटरी ऑप्शन में एक जैसे मोटर मिलती है।

अब आते है इसके दूसरे मॉडल S1 पर जिसमे आपको मिल जाती है 3 kWh की बैटरी जो स्कूटर को आराम से 125 किलोमीटर तक लेका जा सकती है साथ ही इसमें आपको और भी पावरफुल मोटर मिलती है जो स्कूटर को जीरो से 60 की स्पीड तक केवल 5 सेकंड में लेका जाता है और साथ ही 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक। आखिर में आता है कंपनी का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है S1 Pro। इसमें आपको मिलता है 4 kWh की मोटर के साथ साथ 8500 की मोटर जो की काफी दमदार मोटर है। इस मोटर और बैटरी की मदत से स्कूटर 116 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाड़ सकता है और 181 किलोमीटर की धांसू रेंज भी देता है। ये कंपनी का सबसे शानदार स्कूटर है।

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो ओला कंपनी ने सबसे हट कर आधुनकि फीचर्स लगाए हैं। इन स्कूटर में आपको मिल जाते हैं डिजिटल मीटर, टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, स्पीकर, प्रोजेक्टर लाइट, LED लाइट, पुश स्टार्ट, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग व डांसिंग लाइट जैसे कमाल के फीचर्स। इसी के साथ इसमें एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, स्टैंड अलार्म, थेफ़्ट अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

OLA के सभी स्कूटर की कीमत, बिमा, डाउन पेमेंट और EMI प्लान

OLA S1 AirOLA S1OLA S1 Pro
कीमत₹84,999 – 1.10 लाख₹99,999 – 1.15 लाख₹1.25 लाख
बिमा₹3,845₹8,045₹8,491
डाउन पेमेंट₹9,000₹11,000₹13,000
EMI₹2,565₹3,118₹3,871
महीने36 महीने36 महीने36 महीने

ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1 Air जिसकी कीमत है केवल ₹84,999 रुपए और इसके बाड़ी आपको केवल ₹2565 की EMI पर मिल जाएगा। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के कामों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये वाला स्कूटर आपके लिए सबसे बढ़िया होने वाला है। लेकिन अगर आपको ज्यादा स्पीड व रेंज वाला स्कूटर चाइये तो आपको S1 Pro के साथ जाना चाइये क्यूंकि वो आपको हर तरह संतुस्ट कर देगा चाहे वो इसकी स्पीड हो, रेंज हो या फिर फीचर्स। ये सभी कीमत इस स्कूटर के चार्जर के साथ हैं। अगर आप ओला का स्कूटर लेना चाहते हैं तो अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर इस बुक कर सकते हैं या फिर इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े: ये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, देगी 200 KM की रेंज