Honda Activa EV में मिलेगी 250km से अधिक रेंज, जानिए बड़ी खबर

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में मिलेगी 250 किलोमीटर से अधिक रेंज

अभी के समय में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही है जिसका कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, एडवांस टेक, आकर्षक डिज़ाइन व किफायती कीमत। आज हम जिस व्हीकल की बात करने जा रहे हैं उसका भारत के लोगों को सबसे ज्यादा इंतज़ार है। इस इ-स्कूटर का नाम है हौंडा Activa EV।

एक्टिवा कंपनी की सबसे प्रीमियम व देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है जो ICE पेट्रोल इंजन व 110cc व 125cc दो वैरिएंट में आती है। अब कंपनी अपने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने की तयारी में है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं कब तक होगी ये लांच।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व रेंज

Honda Activa EV
Honda Activa EV

Honda ने हालही में हुए जापान मोबिलिटी शो के दौरान अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखाए व कमाल के कांसेप्ट मॉडल को रिवील किया। इनमे से एक मॉडल था SC e जिसको आने वाली Activa बोला जा रहा है। ये कांसेप्ट मॉडल काफी प्रीमियम लुक व डिज़ाइन के साथ देखा गया जिसमे एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर व लाइटिंग देखि गई। इस स्कूटर में आपको बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ एयरोडायनामिक डिज़ाइन भी देखा गया।

नए आने वाले Honda Activa EV या फिर कांसेप्ट SC e में ड्यूल बैटरी मॉडल देखा गया जिसके साथ ये लम्बी रेंज व हाई परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डाली काफी बढ़िया पावरफुल मोटर जिसके साथ ये 105 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड देगा व इसकी ड्यूल बैटरी के साथ इसका प्रोडक्शन मॉडल 250 किलोमीटर से अधिक रेंज दे सकता है। इस स्कूटर को कंपनी ने काफी डेन्ट लुक के साथ पावरफुल भी बनाया।

मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी

Honda Activa EV
Honda Activa EV

इस हौंडा SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फीचर को भी देखा गया जिनमे शामिल थे 12″ के एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, सभी LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, ड्यूल बैटरी सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल रैक स्प्रिंग सेटअप, बड़ा बूद स्पेस व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर।

Honda ने अभी इस SC e कांसेप्ट (Activa EV) की लॉन्चिंग के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी लेकिन ऐसे उम्मीद की जा रही है की इसको जापानीज ब्रांड अगले साल के बेच तक लांच कर देगी। इस स्कूटर को भारत के साथ ग्लोबल मार्किट के लिए डिज़ाइन किया गया है व ये यूरोप में भी लांच होगी। हौंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार का लोगों को काफी लम्बे सम्य से इंतज़ार है। जहाँ देश में iQube और S1 Pro का बोलबाला चल रहा है वहीं हौंडा मोटर कंपनी अपने शानदार डिज़ाइन व हाई परफॉरमेंस मोटर और बैटरी पर दबा कर काम कर रही है।

यह भी देखिए: 250km रेंज के साथ लांच हुई भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार