Hyundai ने लांच की दुनिया की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार देगी 641 HP

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा ध्यान से रही हैं ICE के मुकाबले। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आने वाला समय अब इलेक्ट्रिक का है व सभी ICE व्हीकल बंद होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी कंपनी एक से बढ़ कर एक नए EV लांच कर रहे हैं जो न केवल बढ़िया परफॉरमेंस देते हैं बल्कि कमाल के फीचर भी मिलते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक गाडी की बात कर रहे हैं उसका नाम है हुंडई Ioniq 5 N।

पावरफुल मोटर व बैटरी

Hyundai Ioniq 5 N
Hyundai Ioniq 5 N

हुंडई Ioniq 5 N हालही में हुए गुडवुड फेस्टिवल ऑफ़ स्पीड में लांच हुई है जिसमे बढ़िया पावर व फीचर आते हैं। इस गाडी को कंपनी ने परफॉरमेंस के लिए बनाया है जिसमे 84 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह पहली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे 8 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन इस्तेमाल किया गया है जिसे हुंडई ने नाम दिया है N e-shift। Ioniq 5 N में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं जो मिल कर 601 हार्सपावर निकालती है व इसके बूस्ट मोड में ये 641 हार्सपावर व 740 NM का टार्क निकाल सकती है।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व स्पीड

नई हुंडई Ioniq 5 N काफी बढ़िया परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक है जो की जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है व इसकी टॉप स्पीड है 260 किलोमीटर प्रतिघंटा। यह एक काफी शानदार व परफॉरमेंस गाडी है जो की अब हुंडई की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी बन गई है। कंपनी ने इसे साधारण Ioniq 5 से ज्यादा चौड़ा, लम्बा व निचा बनाया है जो इसे एक स्पोर्टी लुक देता है। इसमें आपको नया स्पोइलर, नया डिफ्यूजर, नए एयर कर्टेन व स्प्लिटर व नए 21 इंच के एल्युमीनियम व्हील मिलते हैं।

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

Hyundai Ioniq 5 N
Hyundai Ioniq 5 N

कोरियाई कंपनी ने इसमें अब तक की सबसे पावरफुल ब्रेक लगाए हैं जो की आते हैं 400 mm की डिस्क प्लेट है चार पिस्टन कैलिपर के साथ वे पीछे के टायर में 360 mm की डिस्क ब्रेक। अगर बात करें इसके फीचर की तो हुंडई ने इस नई Ioniq 5 N में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया है जो इसे एक लक्ज़री गाडी बनाते हैं। इसमें आपको मिलेंगे 8 एयर बैग व ADAS जो सेफ्टी के लिए काफी बढ़िया साबित होंगे। ये भी पढ़े: BYD ने भारत में एक बिलियन डॉलर के निवेश का प्रस्ताव रखा EVs व बैटरीज के लिए