BYD ने भारत में एक बिलियन डॉलर के निवेश का प्रस्ताव रखा EVs व बैटरीज के लिए

जैसा की आप जानते हैं की कुछ समय पहले New York में टेस्ला के CEO Elon Musk और PM Modi की मीटिंग हुई थी जिसमे उन्होंने टेस्ला के भारत में निवेश की बात की। अब BYD जो की दुनिया का सबसे ज्यादा EV और प्लग-इन हाइब्रिड का निर्माता है, इन्होने भारत में $1 बिलियन डॉलर निवेश करने का प्रस्ताव रखा इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी में। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने ये प्रस्ताव एक लोकल भारतीय कंपनी के साथ रखा।

Megha Engineering & Infrastructure जो की एक हैदराबाद स्थित लोकल कंपनी है, इनके साथ BYD ने अपने निवेश का प्रस्ताव रखा है। इनके निवेश में चार्जिंग स्टेशन भी शामिल हैं जो की पुरे भारत में लगाए जायँगे। साथ में ये रिसर्च और ट्रेनिंग स्टेशन भी खोलना चाहते हैं। BYD ने दावा किया है की वे सालाना एक लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनेंगे भारत में लेकिन शुरुवात में चैन बनाने के लिए वे EV को इम्पोर्ट करेंगे।

BYD ने इस प्रस्ताव से टेस्ला को चुनौती दी है व अगर ये प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो BYD की दुनिया की सभी ऑटोमोबाइल मार्किट में प्रशंसा व बड़ी मौजूदगी साबित होगी। BYD ने पहले भी भारत में $200 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। अभी के समय में BYD की Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV व एक E6 EV को बेचा जाता है और ये आगे भी अपनी काफी बढ़िया लक्ज़री गाड़ियां लाने की सोच रहे हैं। ये भी पढ़े: Ola की इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी 500km तक की रेंज व बढ़िया कीमत