आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की फाइनेंसिंग के लिए ये हैं सबसे बढ़िया बैंक

देश में अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना काफी पसंद कर रहे हैं ICE के मुकाबले, जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व फीचर। अभी आप हर बजट व रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं जिनकी कीमत ₹25,000 से शुरू होकर लाखों तक जाती है। अब किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस करवाना काफी आसान हो गया है व आपको केवल कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ बैंक व फाइनेंस कंपनी के बारे में जो सबसे आसानी व कम ब्याज पर लोन दे देता हैं। आइये जानते हैं सभी बैंकों को।

SBI

सबसे पहले हम देश के सबसे बड़े बैंक SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में बात करते हैं। SBI आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 16.95% p.a. के इंटरेस्ट पर लोन दे देता है जिसमे आपको ₹3 लाख तक का लोन मिलते है। यह लोन आपको EMI के जरिया 48 महीनों तक चुकाना होगा।

Bank of India

बैंक ऑफ़ इंडिया आपको नए व पुराने दोनों प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लोन दे देता है। ये बैंक आपको 7.35% के इंटरेस्ट पर लोन देगा जो आपको पांच साल तक चुकाना होगा। BOI आपको ₹50 लाख रुपए तक का लोन देना में सक्षम है इस स्कीम के तहत।

Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है जो आपको इलेक्ट्रिक दो पहिया वहां पर लोन देता है 11.15% p.a. के इंटरेस्ट पर। ये बैंक आपको 1.50 लाख रुपए तक का लोन देता है जो आपको अगले 24 से 60 महीनों में चुकाना होगा।

ICICI Bank

ICICI बैंक देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक है जो आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 9.00% p.a. के इंटरेस्ट पर लोन देता है। इस बैंक की ख़ास बात है की ये आपको 100% ऑन-रोड लोन कर देता है। इसका मतलब आप जब अपने स्कूटर पर ICICI से फाइनेंस करवाते हैं तो आपको जीरो पैसे भरे स्कूटर मिल जाता है बैंक आपके RTO व इन्शुरन्स सबकी कीमत भर देगा व आपको EMI बना देगा।

Axis Bank

Axis बैंक भी आपको 100% ऑन-रोड लोन की सुविधा देता है जिसमे आप कम से कम ₹25,001 रुपए का लोन करवा सकते हैं। बैंक आपको 12 से 48 महीनों तक का समय देता है इसे पूरा करने के लिए। बैंक आपको 10% से 28% pa तक के इंटरस्ट पर लोन देता है जो की आपके अमाउंट, स्कूटर मॉडल, मोटर कैपेसिटी पर निर्भर है।

HDFC Bank

HDFC बैंक देश का सबसे चहिता बैंक है जो सबसे बढ़िया लोन की सुविधायें देता है। HDFC से आप अपने दो पहिया वहां का लोन 14.50% p.a. के इंटरस्ट पर ले सकते हैं व ये बैंक आपको 100% ऑन-रोड लोन की सुविधा भी देता है। भुगतान के लिया आप 12 से 48 महीनो का समय ले सकते हैं। ये भी पढ़े: Hyundai ने लांच की दुनिया की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार देगी 641 HP