2023 Hyundai i20 Facelift
Hyundai i20 भारत में काफी मशहूर और पसंदीदा हैचबैक गाडी है। ये गाडी पिछले सालों से लोगों की चाहिती रही है इसके बढ़िया इंजन, फीचर्स और लुक के कारण। Hyundai अब अपनी Venue, Aura, i10 Nios और Verna के फेसलिफ्ट के बाद अब i20 का भी नया मॉडल लाने की तैयारी में है और इसे भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी के समय पे कोरियाई कंपनी ने इस गाडी का फेसलिफ्ट वर्शन यूरोप में लॉन्च कर दिया है जो की जल्दी ही अब भारत में भी लॉन्च हो जाएगा। आइये देखते हैं क्या मिलने वाला है नई 2023 Hyundai i20 में।

2023 Hyundai i20 के इस नए वैरिएंट में काफी सारे डिज़ाइन में बदलाव किये गए हैं जिनकी मदत से अब ये और भी ज्यादा स्पोर्टी लगने लग गई है। गाडी के आगे वाले बम्पर की ग्रिल को ज्यादा शार्प कर दिया है और साथ ही साइड वेंट्स को भी बड़ा बना दिया। अगर बात करे इसके पिछले बम्पर की तो वहां भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे की रेफ्लेक्टर्स का डिज़ाइन और बम्पर के कट्स। साथ ही अब एलाय व्हील में भी स्टार पैटर्न का डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो की बिलकुल अनोखा और स्पोर्टी है।
i20 के नए मॉडल में तीन नए रंगों को भी डाला गया है Lucid Lime Metallic, Meta Blue Pearl, और Lumen Grey Pearl। साथ ही इसमें मिलता है Lucid Lime कलर का इंटीरियर पैकेज जो इसके इंटीरियर को ज्यादा आकर्षक बना देता है और इसकी सीट की भी इसी रंग से सिलाई हुई है जो आपको काफी पसंद आने वाली है। इस नई 2023 i20 में आपको अभी के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जैसे की 10.25-inch डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन। इनके साथ आ जाता है वायरलेस चार्जर, Bose का ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक OTA अपडेट के साथ जो इस गाडी को और भी ज्यादा बढ़िया बना देता है। साथ ही इसमें कुछ ADAS के भी फीचर्स डाले गए हैं जैसे की फॉरवर्ड Collision और लेन चेंजिंग असिस्ट।

इसमें आपको पहला वाला 1.0-लीटर टर्बो 3 सिलिंडर ही मिलेगा जो 99 bhp से लेकर 118 bhp तक की पावर निकालने में सफल है। रही बात ट्रांसमिशन की तो आपको 6 स्पीड का मेनुअल और 7 स्पीड का आटोमेटिक DCT मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही है की इस नई 2023 Hyundai i20 में 48 वाल्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी आ सकता है। इन्ही सारे बदलावों के साथ ये नई i20 काफी बढ़िया होने वाली है और उम्मीद है की ये इस साल के आखिर तक लॉन्च हो जैगी। अगर आप भी कोई हैचबैक लेना की सोच रहे हैं तो आपको इस गाडी के लिए इंतज़ार करना चाइये।