बड़ी खबर! अब Reliance खरीदने जा रही है MG Motors में हिस्सेदारी, बनाएगी नई इलेक्ट्रिक कार

Reliance To Buy Stakes In MG Motors To Make Electric Car

SAIC के स्वामित्व वाली MG Motors अपने भारतीय कार बिज़नेस में बड़ी हिस्सेदारी बेचना चाहती है – कहा जाता है कि इस साल के आखिर तक इस डील को पूरा करने के लिए बातचीत चल रही है। MG मोटर SAIC मोटर की सिस्टर कंपनी है जो अब अपने काफी बड़ी तादार में स्टैक्स बेचने जा रही यही और किसी भारतीय खरीददार की तलाश में है। ये खबर निकल के आई जब भारत और चीन के बीच ख़राब माहोल हुआ।

चीन की कंपनी को आ रही है समस्या

बोहोत सी चीन की कंपनियां जो भारत में कारोबार कर रही हैं उनको अब भारतीय सरकार के साथ काफी सारी समस्या आ रही हैं जैसे की फ्रेश इन्वेस्टमेंट, चीन से स्पेयर पार्ट मंगवाने में और काफी सारी ड्यूटी व टैक्सेज। ये भारत और चीन के बेच मुतबेध के कारण हो रहा है। MG मोटर ने अपने भारतीय परिचालन में अतिरिक्त निवेश के लिए अपनी मूल कंपनी से धन जुटाने के संदर्भ में सरकार की मंजूरी भी मांगी है। इस मंजूरी को दो साल हो गए हैं लेकिन MG मोटर को सफलता नहीं मिल पाई है। इसी कारण से अब कंपनी ने अन्य माध्यमों से पूंजी जुटाने का फैसला किया है, खासकर भारतीय संस्थाओं के माध्यम से।

MG मोटर की प्लानिंग

MG India Plant
MG India Plant

MG मोटर प्लान कर रही है की वो ₹5000 करोड़ तक की पूंजी ला सकती है इस दूसरे ग्रोथ के राउंड में, अगले दो से चार साल तक। इसके लिए कंपनी ने अपने बड़ी तादार में स्टैक बेचने का सोचा किसी लोकल भारतीय को। अभी के समय में MG अपने स्टैक बेचना का सोच रही है रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो ग्रुप, प्रेमजी इन्वेस्ट और JSW ग्रुप को।

MG अगले पांच सालों में चार से छे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने को सोच रही है जिसकी मदत से कंपनी को अनुमान है की वे अपना 65 से 75 प्रतिशत रेवेनुए इलेक्ट्रिक व्हीकल से ही कमाना चाहते हैं। अभी के समय में कंपनी की दो सम्पूर्ण इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में मौजूद हैं जिनको काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब आने वाली MG की इलेक्ट्रिक गाड़ियां और भी ज्यादा बढ़िया होने वाली हैं और कंपनी को उम्मीद है की वे भारतीयों को काफी पसंद आएँगी। देखिए: आगई नई 2023 Hyundai i20, मिलेगी ज्यादा सेफ्टी, नए फीचर और नया इंजन