ये है भारत की इकलौती इलेक्ट्रिक सुपर बाइक, भागती है 152 km/h की रफ्तार से

Ultraviolette F77 Electric Superbike

भारत में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद किया जाने लग रहा है चाहे वो इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या बाइक या फिर गाडी, सब लोग आज के टाइम पर इलेक्ट्रिक व्हीकल ही लेना पसंद करते हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पिछले कुछ समय में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की मदत से काफी तरक्की की है और बेहद बढ़िया, पावरफुल और कमाल के फीचर्स के साथ ेलेलकटरिक व्हीकल लॉन्च लिए हैं। आज हम भारत की इकलौती सुपरबाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम है Ultraviolette F77। आइये देखते हैं क्या है इस बाइक में ख़ास और क्यों बानी ये देश की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक सुपरबाइक।

Ultraviolette F77 मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

Ultraviolette F77 एक बेहद कमाल की इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको कमाल की परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह बाइक तीन अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जिनका नाम है STD, Recon और Limited। तीनो वैरिएंट में अलग अलग मोटर है जो अलग पावर निकालती हैं, लेकिन अगर बात करे इसके लुक और फीचर्स की तो तीनो बिकों में वो बिलकुल एक जैसे मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के Recon मॉडल में मिलता है 29kW की एलेक्ट्री मोटर जो निकालती है 95 NM का टार्क जिसकी मदत से ये बाइक 147 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है जो इसे भारत की सबसे तेज़ भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बना देता है। इसी के साथ इस बाइक में मिलती है 10.5kWh बैटरी जो 307 किलोमीटर तक की रेंज देना में सफल है। यह वैरिएंट इस बाइक का सबसे बढ़िया और खरीदने लायक है। F77 Recon की कीमत है ₹4,55,000 रुपए एक्स-शोरूम।

Ultraviolette F77 Electric Superbike
Ultraviolette F77 Electric Superbike

अब अगर बात करे इस बाइक के टॉप मॉडल F77 Limited के बारे में तो इस बाइक में आपको मिल जाती है 30.2kW की मोटर जिसकी मदत से ये इलेक्ट्रिक सुपरबाइक दे देती है 100 NM का टार्क जो इस बाइक को 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक लेके जाती है और साथ ही जीरो से 60 kmph की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में जो की एक कमाल की परफॉरमेंस है। आखिर में बात करते हैं इसके बेस यानि सबसे सस्ते मॉडल के बारे में जो है STD। इसके बेस मॉडल में आपको मिलता है केवल 27kW की मोटर जो 85 NM का टार्क निकलता है और 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भागती है। ये वैरिएंट में बैटरी का साइज भी छोटा है। इसमें आती है 7.1kWh की बैटरी जो 206 किलोमीटर की रेंज देती है। इतनी रेंज भी काफी है आपके लम्बे सफर के लिए।

Ultraviolette F77 के फीचर्स

Ultraviolette F77 में आपको काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें सबसे ख़ास फीचर्स हैं 5″ का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, सभी LED लाइट, राइड असिस्टेंस, नेविगेशन GPS, क्रैश डिटेक्शन, तीन राइड मोड, ड्यूल चैनल ABS ब्रेक, ड्यूल डिस्क ब्रेक और 9-axis IMU जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। इस बाइक के तीनो वैरिएंट में आपको मिल जाते हैं MRF के रेडियल टायर जो आपकी तेज़ रफ्तार में भी काफी बढ़िया गृप बना के रखते हैं। अगर आप एक कमाल की इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं जिसमे तगड़ी परफॉरमेंस के साथ साथ धांसू रेंज भी हो तो ये बाइक आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

कीमत और EMI प्लान

Ultraviolette F77 एक काफी कमाल की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है जो परफॉरमेंस, फीचर्स और रेंज तीनो चीज़ों में कमाल की है। इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक में तीन वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत भी अलग अलग है। इस बाइक का बेस मॉडल STD की कीमत है Rs.3,80,000 रुपए, फिर आता है माध्यम वैरिएंट जिसकी कीमत शुरू होती है Rs.4,55,000 रुपए और फिर आता है टॉप मॉडल जिसकी कीमत है Rs.5,50,000 रुपए जो की सबसे कमाल का मॉडल है। अगर आप ये बाइक लेना की सोच रहे हैं तो आपको इसका मिड मॉडल लेना चाइये जो काफी अछि परफॉरमेंस और रेंज निकलने में सक्षम है। आप इस बाइक को EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹45000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको केवल ₹10,941 रुपए की महीने की EMI भरनी होगी।

Ultraviolette F77 STDRs.3,80,000
Ultraviolette F77 ReconRs.4,55,000
Ultraviolette F77 LimitedRs.5,50,000