Hyundai Creta N-Line हुई लांच, जानिए पावर व नई कीमत

Hyundai ने लांच की अपनी नई Creta N-Line

हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने हल ही में अपनी नई Creta फेसलिफ्ट को लांच किया था। अब कोरियाई ब्रांड ने अपनी नई Creta N-Line को लांच कर दिया है जिसमे आपको मिलेगी ज्यादा पावर व स्पोर्टी डिज़ाइन। हुंडई ने अपनी बिलकुल नई Creta N-Line की बुकिंग शुरू कर दी है व आप भी इस गाडी को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए देकर।

कोरियाई ब्रांड हुंडई अपनी नई Creta N-Line को 11 मार्च को मार्किट में उतार देगी जिसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं। ये कंपनी की तीसरी हाई-परफॉरमेंस N-Line गाडी होगी जिसमे आपको स्पोर्टी बॉडी किट, नया स्टीयरिंग ज्योमेट्री और नए सस्पेंशन के साथ हाई-परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इस गाडी में अब आपको मिलेगी 160hp की पावर इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन की मदत से।

इंजन, ट्रांसमिशन व परफॉरमेंस

Hyundai Creta N-Line
Hyundai Creta N-Line

नई हुंडई Creta N-Line में अब आपको मिलेगा एक पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जिसके साथ कनेक्ट है एक स्मूथ व पावरफुल 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन। इस इंजन के साथ ये गाडी निकालती है 160hp की पावर व 253 NM का टार्क। आप इस गाडी को मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको मिलेगा 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स। इस गाडी में आपको मिलेगा एक पावरफुल सस्पेंशन सेट, नए स्टीयरिंग डायनामिक्स, स्पोर्टी एग्जॉस्ट, व और भी स्पोर्टी डिज़ाइन।

फीचर व कलर ऑप्शन

Hyundai Creta N-Line
Hyundai Creta N-Line

हुंडई ने अपनी नई Creta N-Line की पहली फोटो को रिलीज़ कर दिया है जिसमे हम दिखा नया स्पोर्टी फ्रंट व रियर डिज़ाइन। इस गाडी में बिलकुल नए फ्रंट ग्रिल, और बुम्बर देखने को मिले जो गाडी को एक मुस्कले लुक देते हैं। साथ ही इसमें नई हेडलाइट व डे टाइम रुन्निंग लाइट इस गाडी को एक प्रीमियम लुक देती है। इस गाडी में N-Line की बजिंग, बड़े 18-इंच के एलाय व्हील, लोअर प्रोफाइल टायर, लाल ब्रेक कैलिपर, बड़ा स्पोइलर, स्पोर्टी रियर बम्पर देखने को मिला।

इस गाडी को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ निकाला है ब्लू व मैट ग्रे। साथ ही इस गाडी को आप थंडर ब्लू कलर में खरीद सकते हैं जिसमे आपको ब्लैक रूफ मिलेगी। ये ब्रांड का सबसे स्पोर्टी कलर है जो इस गाडी को एक प्रीमियम सेगमेंट बना देगा।

यह भी देखिए: Tata Punch EV अब आपको मिलेगी केवल ₹14,000 की EMI पर, जानिए पूरा प्लान