Honda जल्द भारत में लांच करेगी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर – Activa EV और EM1

Honda लांच करेगी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

हौंडा मोटर कंपनी एक जानी मानी दो पहिया वाहन ब्रांड है जिसके स्कूटर व बाइक लोग काफी पसंद करते हैं। हौंडा देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाला ब्रांड भी है जिनका Activa स्कूटर लोगों को बोहोत पसंद आता है। अब कंपनी देश में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जिनमे आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ एडवांस फीचर भी मिलेंगे। आइये जानते हैं हौंडा के आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इनकी लांच डेट और कीमत।

1. Honda Activa EV

Honda Activa EV
Honda Activa EV

हौंडा का सबसे मशहूर स्कूटर Activa अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच होगा जिसमे आपको मिलेंगे सबसे प्रीमियम फीचर व हाई-परफॉरमेंस। हौंडा ने अभी तक अपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कोई खास जानकारी नहीं दी है व न ही ये स्कूटर कही भी टेस्टिंग के दौरान दिखाई दिया। लेकिन हौंडा ने अभी कुछ दिन पहले एक इमेज दिखाई जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लिखा था ‘कमिंग सून’।

इस से ये अनुमान लगाया जा सकता है की हौंडा मोटर कंपनी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो की आने वाला एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो सकता है। जैसे जैसे मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है वैसे सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में ले आये जैसे की TVS, ओला और अथेर। अब हौंडा भी इस दौड़ में शामिल होगा व बोहोत जल्द अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की एक्टिवा हो सकती है लांच कर्जा।

2. Honda EM1

Honda EM1
Honda EM1

Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक से बढ़ कर एक फीचर्स के साथ आएगा जैसे की फ़ास्ट चार्जर, रिमूवेबल बैटरी, डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे बढ़िया फीचर्स। अगर बात करे इस स्कूटर के डिज़ाइन की तो ये एक काफी बढ़िया लुक में आता है। कंपनी इसमें सबसे बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी की चीज़ें इस्तेमाल करेगी।

इस स्कूटर के टॉप मॉडल में आपको मिलती है ड्यूल बैटरी जो 1.2kW की नॉमिनल और 1.8kW की पीक पावर निकालता है। कंपनी का कहना है की इसमें जो बैटरी मिलेंगी वो 3000 बार चार्ज की जा सकती है और उसके बाद इन्हे बदलना होगा। हौंडा EM1 में आपको 18650 लिथियम बैटरी मिलेगी जिसकी मदत से ये स्कूटर 133km की रेंज निकल सकता है।

यह भी देखिए: टॉप 3 सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर – Ola, TVS व Ather