130km रेंज के साथ Okaya ने लांच किया सबसे पावरफुल इ-स्कूटर

Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इ-स्कूटर आज लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं व देश में इनकी मार्किट सबसे ज्यादा स्पीड से बढ़ रही है। Okaya भी देश की जानीमानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिन्होंने हालही में अपना हाई-परफॉरमेंस स्कूटर लांच किया जिसका नाम है MotoFaast। इस स्कूटर में सभी एडवांस फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी ख़ास बातें व देखते हैं इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Okaya Motofaast
Okaya Motofaast

Okaya Motofaast स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर व लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी। LFP बैटरी में हीटिंग की समस्या नहीं आती व इनकी लाइफ दूसरी किसी भी बैटरी से ज्यादा होती है। Okaya ने इस बैटरी का इस्तेमाल कर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बेहतरीन बना दिया है। Motofaast e-स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से जाता है 70km/h की टॉप स्पीड तक व देता है 130km की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। स्कूटर में आपको काफी बढ़िया अक्सेलरेशन भी मिलेगी जो इसे एक दमदार अनुभव देती है।

रेंज130km
टॉप स्पीड70km/h
बैटरीLPF
व्हीलएलाय
डिस्प्ले7 इंच टच
गराडाबिलिटी8 डिग्री
ब्रेकडिस्क

मिलते हैं सभी एडवांस फीचर

Okaya Motofaast
Okaya Motofaast

इस नए Motofaast स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ फीचर भी एडवांस मिलता हैं। इस e-स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व स्पोर्टी लुक देते हैं। Okaya Motofaast में मिलेगी एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट TFT डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही स्कूटर में आपको USB चार्जर, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व बूट लाइट जैसे फीचर भी मिलते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलाय व्हील मिल जाते हैं जो इसे हाई स्पीड पर बढ़िया स्टेबिलिटी व किफायती राइड देते हैं। Okaya ने इसके एलाय व्हील का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी रखा है जो इसे और भी आकर्षक बना देते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलते हैं डिस्क ब्रेक व पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, सियान, ग्रीन, ग्रे, और रेड। अभी Okaya ने इस e-स्कूटर की कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन उम्मीद है की इसकी कीमत शुरू होगी एक लाख रुपए से जो जाएगी ₹1.20 लाख की एक्स-शोरूम तक। ये स्कूटर लांच के बाद ओला के S1X व S1 एयर से टक्कर लेगा।

यह भी देखिए: इस दीपावली ₹3,500 की EMI पर मिलेगा Ampere Primus स्कूटर