दिवाली पर इ-स्कूटर ब्रांड दे रही हैं डिस्काउंट
भारत में आज काफी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। आज देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन ब्रांड एक से बढ़ कर के नई टेक्नोलॉजी के इ-व्हीकल मार्किट में उतार रहे हैं। लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा इसलिए खरीद रहे हैं क्यूंकि इनमे पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस, एडवांस फीचर व सस्ती राइडिंग कॉस्ट मिलती है जिसके चलते इनकी मार्किट अभी काफी तेज़ी से बढ़ रही है। इस दिवाली के अवसर पर सभी इ-स्कूटर ब्रांड कुछ न कुछ ऑफर दे रही हैं जिनके बाद इन्हे खरीदना और भी आसान हो गया है। आइये जानते हैं क्या मिल रहा है इ-स्कूटर पर ऑफर।
1. Ola Electric – ₹19,500 का डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं S1X, S1 Air और S1 Pro। तीनो स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ आते हैं व इनमे सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। Ola इस दिवाली अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर दे रही है काफी बढ़िया बढ़िया ऑफर।
अभी इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने पर आपको मिल जायेंगे ₹19,500 रुपए तक के फायदे। कंपनी अपने स्कूटरों की खरीद पर दे रही है ₹5,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, ₹7,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट IDFC, BOB, SCB, यस बैंक, फेडरल, ICICI, HDFC बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर और मिलेगी 5 साल की बैटरी पैक वारंट जिसकी कीमत होती है ₹7,000 रुपए।
2. Ather Energy – भारी एक्सचेंज ऑफर

Ather Energy देश की तीसरी सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके स्कूटर का डिज़ाइन सबसे स्पोर्टी व आधुनिक है। Ather के पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं 450S व 450X। दोनों स्कूटर एडवांस फीचर व हाई परफॉरमेंस के साथ आते हैं जिनकी कीमत भी काफी शानदार है।
कंपनी 450S 2.9 kWh की खरीद पर देगी ₹5000 रुपए की फेस्टिवल डिस्काउंट व ₹1,500 रुपए का कॉर्पोरेट बेनिफिट व ₹40000 रुपए का एक्सचेंज वाले आपके दो पहिया वहां के लिए। वहीं इनके 450X की खरीद पर आपको मिलेगा ₹1500 का कॉर्पोरेट बेनिफिट व ₹40000 रुपए का वाही एक्सचेंज ऑफर।
3. Hero Vida V1 – ₹21,000 का डिस्काउंट

हीरो Vida V1 एक हाई परफॉरमेंस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर व लम्बी रेंज। इस इ-स्कूटर पर अब कंपनी दिवाली डिस्काउंट दे रही है जिसकी जानकारी इन्होने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये दी। इस दिवाली Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लिमिटेड टाइम के लिए कंपनी ने ऑफर निकाला जिसमे आपको ये ₹21,000/- तक के फायदों के साथ मिलेगा आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस ऑफर के साथ मात्र ₹499 रुपए देकर कंपनी की साइट से बुक कर सकते हैं। ये बुकिंग अमाउंट पूरी तरह रे रिफंडेबल है अगर आप अपना इरादा बदलते हैं तो।
4. TVS iQube – ₹10,000 का डिस्काउंट

TVS iQube देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी से साथ आता है। इस इ-स्कूटर में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जिनके साथ ये एक प्रीमियम लुक देता है। कंपनी इस दिवाली iQube की खरीद पर दे रही है ₹10000 रुपए तक के फायदे।
अगर आप iQube अभी खरीदते हैं तो आपको मिलेगी पांच साल की वारंटी 70,000 किलोमीटर तक व साथ में आपको मिलेगा ₹7,500 रुपए का कैशबैक। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर पर अब कंपनी देगी नो कॉस्ट EMI प्लान जिसके साथ आप इसे बिना किसी ब्याज के खरीद सकेंगे।
यह भी देखिए: कम कीमत में मिलेगा लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर