बढ़िया रेंज व स्पीड के साथ मिलेगा Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के सम्य में देश में सभी प्रीमियम इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okaya Freedum। ये एक धीमी स्पीड वाला स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इस कीमत और EMI प्लान।

परफॉरमेंस व रेंज

Okaya Freedum
Okaya Freedum

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आते हैं बढ़िया 4 कलर ऑप्शन। स्कूटर में आती है एक पावरफुल 250W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 1.44kWh kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से काफी बढ़िया परफॉरमेंस निकालता है जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 80 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये परफॉरमेंस आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया साबित होगी। Okaya ने इस स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी दिया है जो स्कूटर को मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

रेंज75 Km
टॉप स्पीड25 Km/h
चार्जिंग टाइम5-6 Hrs
पावर250 W
मैक्स पावर250 W
ब्रेकDrum

प्रीमियम फीचर

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल चार्जर, USB पोर्ट, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, बड़ा बूट स्पेस, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, फ़ास्ट चार्जर और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे आधुनिक फीचर। ये स्कूटर आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया रहेगा।

ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

इस नए Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹79,596 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसको किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹17,800 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹1800 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील हो सकती है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए।

यह भी देखिए: कम कीमत में मिलेगा लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर