₹19,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा सभी OLA स्कूटर पर

अब आपको मिलेगा OLA के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर ₹19,500 रुपए का डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अभी तीन प्रकार के इ-स्कूटर हैं। लोग इनके स्कूटरों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं जिसका कारण है इनका बढ़िया डिज़ाइन, हाई परफॉरमेंस व एडवांस फीचर। ओला के पास अभी S1X, S1 Air व S1 Pro तीन स्कूटर हैं जिनमे सभी प्रीमियम फीचर व टेक्नोलॉजी मिलती है। अब कंपनी इस दिवाली के अवसर पर अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर ₹19,500 रुपए तक के फायदे दे रही है। आइये जानते हैं ऑफर के बारे में पूरी डिटेल व कैसे मिलेगा आपको ये डिस्काउंट।

₹19,500 रुपए की बचत

सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड इस दिवाली अपने सभी इ-स्कूटरों पर दे रही है काफी बढ़िया बढ़िया ऑफर। अभी इनके स्कूटर बुक करने पर आपको मिल जायेंगे ₹19,500 रुपए तक के फायदे। कंपनी अपने स्कूटरों की खरीद पर दे रही है ₹5,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, ₹7,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट IDFC, BOB, SCB, यस बैंक, फेडरल, ICICI, HDFC बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर और मिलेगी 5 साल की बैटरी पैक वारंट जिसकी कीमत होती है ₹7,000 रुपए। आप आज ही अपना ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹999 रुपए में बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नज़दीकी ओला शोरूम से।

ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X
Ola S1X

ओला के S1X, S1 Air व S1 Pro तीनो स्कूटर काफी बढ़िया फीचर व रेंज के साथ आते हैं। कंपनी ने हाल्हि में लांच किया S1X स्कूटर जिसके बेस मॉडल की कीमत है मात्र ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम। इस एंट्री लेवल स्कूटर में आपको मिलती है 2kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक जिसके साथ जुडी है एक 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 91 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये काफी बढ़िया परफॉरमेंस है एक एंट्री लेवल व किफायती बजट के स्कूटर के लिए।

ओला का एक सबसे हाई परफॉरमेंस स्कूटर है S1 Pro जनरेशन-2 जिसमे आपको मिलती है 4kW की लिथियम-आयन बैटरी व 11kW पीक पावर देने वाली BLDC हब मोटर। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ जाता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 195 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। कंपनी ने इस इ-स्कूटर में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर भी डाले हैं जो इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,47,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से।

कंपनी का माध्यम दर का स्कूटर है ओला S1 Air जिसमे मिलती है 2700W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर इस मोटर व बैटरी के साथ देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 151 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी ने इस इ-स्कूटर में भी सभी प्रीमियम फीचर डाले हैं जैसे की 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले व और भी बोहोत कुछ।

यह भी देखिए: इस दिवाली इन स्कूटरों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट – Ola से Hero तक