Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी सारे बढ़िया बढ़िया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इ-स्कूटर पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले काफी ज्यादा किफायती व बढ़िया फीचर के साथ आते हैं जिसके कारण अब लोग इनकी तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगे हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Benling Falcon। ये एक धीमी रफ्तार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको किफायती कीमत में मिल जायेगा। इस इ-स्कूटर को चलने के लिए आपको लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में पूरी बात।
मिलती है अच्छी परफॉरमेंस व रेंज

Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 250W, 60V ब्रुशलेस मोटर जिसके साथ जुडी है एक 60V/22Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 75 किलोमीटर की रेंज।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड जिनके साथ आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसको चला सकते हैं। कंपनी इसमें आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस वाला स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।
मिलते हैं बढ़िया फीचर

इस नए Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी सारे प्रीमियम क्वालिटी के फीचर जो इसे एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी डिस्प्ले, USB चार्जर, रिगिंग मोड, रिमोट अनलॉक, LED लाइट, DRL लाइट, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी बढ़िया फीचर जो इसको एक एडवांस लुक देते हैं।
कीमत व EMI प्लान
इस नए Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹63,532 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इसको केवल ₹11,300 रुपए की डाउन पेमेंट में भी घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹1500 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी का इ-स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।
यह भी देखिए: 194km रेंज के साथ लांच होगा ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर