Honda lekar aaya नई इलेक्ट्रिक स्कूटर SC e जो ho sakti है नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक
अभी के सम्य में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रही हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। अभी भारत में ओला, अथेर, TVS और हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिक रहे हैं व अब हौंडा भी इस दौड़ में शामिल होने जा रही है अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ। हौंडा ग्लोबल मार्किट के लिए एक नए इ-स्कूटर पर काम कर रहा है जिसमे आपको बढ़िया टेक्नोलॉजी व फीचर मिलेंगे। हौंडा ने चल रहे जापान मोबिलिटी शो 2023 में अपने काफी सारे आने वाले कांसेप्ट को दिखाया जिनमे से एक है SC e, जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी आने वाले सम्य में काफी सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करेगी जिनमे बढ़िया डिज़ाइन व परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।
डिज़ाइन व पावर

हौंडा ने ये कन्फर्म किया की SC e केवल एक कांसेप्ट है व अभी तक इसका कोई भी प्रोडक्शन का प्लान नहीं है। लेकिन ऐसा माना गया है की ये SC e कांसेप्ट आने वाली हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर बेस्ड है व Activa EV इसका प्लेटफार्म इस्तेमाल कर सकती है। हौंडा ने अपने कांसेप्ट के बारे में कहा – “एक इलेक्ट्रिक पर्सनल कम्यूटर स्कूटर, जो जापान में “क्लास 2 मोपेड” के बराबर है”। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वेपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिस से चार्जिंग टाइम में बचत हो सके। इस SC e कांसेप्ट में दो हौंडा मोबाइल पावर पैक इ: स्वेपेबल बैटरी हैं। इस मॉडल में काफी स्मूथ व पावरफुल राइड मिलेगी जिसको ब्रांड रियल मॉडल में और भी ज्यादा बढ़िया बनाने वाला है।
मिलेंगे प्रीमियम फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलती है बढ़िया LED लाइट, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिमोट अनलॉक, मोबाइल स्टार्ट/स्टॉप व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन काफी आकर्षक है जो आपको पहली नज़र में ही पसंद आने वाला है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस प्रकार डिज़ाइन किया है की ये कम वाइब्रेशन व शोर करे और हौंडा ने इसके वजन को भी काफी कम रखा है जिस से ये बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज देने में सक्षम है। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको ब्रांड आगे चल कर हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के रूप में लांच कर सकती है। Activa EV लांच के बाद मुकाबला करेगी ओला S1 प्रो, अथेर 450X, सिंपल One और TVS iQube के साथ। ये सभी स्कूटर अभी देश में काफी बढ़िया बिक रहे हैं जिनको Activa EV कड़ी टक्कर देगी।
यह भी देखिए: Ather का सबसे सस्ता मॉडल मिलेगा ₹2,800 की EMI पर