भारत की 2 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां

ये दो इलेक्ट्रिक गाडी हैं देश में सबसे सस्ती

अभी के समय में पूरी दुनिया में इ-व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व सभी ब्रांड ICE से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ध्यान दे रही हैं क्यूंकि आने वाला समय अब EV का होने वाला है। आज हम देखने जा रहे हैं देश की दो सबसे महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां। इलेक्ट्रिक गाडी अब काफी एडवांस हो गई है व ये बिलकुल कम खर्चे पर चलती है व इनमे सबसे एडवांस फीचर मिल जाते हैं। आइये देखते हैं दो सबसे सस्ती इ-कार।

1. Tata Tiago इलेक्ट्रिक

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

टाटा मोटर देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाला ब्रांड है जिनके पास अभी कुल तीन इलेक्ट्रिक गाडी हैं। इनमे से एक है टिआगो EV जो की एक हैचबैक है। ये कार ब्रांड की सबसे सस्ती है जिसमे आपको दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आपको मिलता है ेव 19.2kWh बैटरी पैक व एक 24kWh जिनके साथ ये गाडी देती है 250 किलोमीटर व 315 किलोमीटर की रेंज। इस गाडी में आपको 60bhp से 74bhp की पावर और 110NM टार्क से 114NM का टार्क मिलता है जो इसे काफी बढ़िया परफॉरमेंस का व्हीकल बनाते हैं।

टाटा टिआगो EV में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जिनके साथ इस गाडी को काफी प्रीमियम लुक मिलता है। इसमें आती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन जिसमे एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दोनों मिलते हैं। साथ ही इसमें आ जाते हैं आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक लाइट व वाइपर जैसे प्रीमियम फीचर। इस गाडी की ऑन-रोड कमर शुरू होती है ₹9.86 लाख रुपए से।

2. MG Comet EV

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जो की देश की सबसे सस्ती व छोटी EV है। इस गाडी में आपको प्रीमियम फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी मिलती है। इसमें आपको मिलेगी 17.3kWh की बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 230 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व ये देती है 41bhp की पावर व 110NM का टार्क जो इस गाडी को बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देता है।

MG कॉमेट EV में आपको मिलते हैं सभी एडवांस फीचर जो इसे एक लक्ज़री लुक देते हैं। इस गाडी में आती है एक 10.25-इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों मिलते हैं। साथ ही इसमें एक डिजिटल सेंट्रल कंसोल भी मिलता है जिसमे आप गाडी की जानकारी व GPS मैप जैसे फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें स्टीयरिंग कण्ट्रोल, ऑटो क्लाइमेट, ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व काफी प्रीमियम फीचर जैसे LED प्रोजेक्टर लाइट, कीलेस एंट्री, LED DRL व सभी फीचर आ जाते हैं। इस गाडी की ऑन-रोड कीमत है ₹8.93 लाख रुपए, जो की सबसे किफायती व सस्ती है।

यह भी देखिए: केवल ₹3,000 रुपए की EMI पर घर लाएं TVS iQube इस दिवाली