हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक अवतार में
भारत में आज एक से बढ़ कर एक इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे पावरफुल मोटर व बैटरी मिलती हैं व ये स्कूटर ICE के मुकाबले जयदा अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देने में सक्षम हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल पावरफुल होते हैं बल्कि इनको चलने को राइडिंग कॉस्ट की बोहोत कम होती है जिसके चलते अब लोग इन्हे ज्यादा पसंद करने लगे हैं। देश में इ-स्कूटर की मार्किट काफी रफ़्तार से बढ़ रही है व सभी बड़ी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे की TVS, बजाज और हीरो ने अपने हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर लांच कर दिए हैं।
मिलेगी काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

हौंडा देश की सबसे ज्यादा दो पहिया वहां बेचने वाली ब्रांड है जिनकी एक्टिवा स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकती है। अब जापानी कंपनी हौंडा अपने एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जो लांच के बाद ओला S1 प्रो, Ather 450X, TVS iQube और सिंपल One से मुकाबला करेगा। इस स्कूटर में आपको जबरदस्त परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी जो इसे एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर बनाएगी। इसमें उम्मीद है की आपको 200 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी एक बार पूरा चार्ज करने पर व ये जायेगा 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।
मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर
सभी हाई-एन्ड ब्रांड की तरह हौंडा भी अपने इलेक्ट्रिक एक्टिवा में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर देगा जो इसे एक प्रीमियम व एडवांस इ-स्कूटर बनाएंगे। इसमें मिल सकती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। साथ में इसमें आपको LED लाइट, DRL लाइट, USB चार्जर, रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन, बड़ा बूट स्पेस, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व काफी सारे और भी प्रीमियम फीचर जो इसे एक स्पेशल स्कूटर बनाएंगे। ये स्कूटर जैसे ICE वैरिएंट में कामियाब है वैसे ही ये इलेक्ट्रिक अवतार में होगा व अपनी कॉम्पिटिटर को तगड़ी चुनौती देगा।
कीमत व लॉन्चिंग डेट
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है लेकिन ये उम्मीद है की कंपनी इसे 2024 के आखिर तक लांच कर देगी व इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत का अनुमान है एक लाख तिस हज़ार रुपए तक। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच के बाद सबसे ख़ास बन सकता है व अभी के ख़ास स्कूटर को पीछे छोड़ सकता है।
यह भी देखिए: केवल ₹3,000 रुपए की EMI पर घर लाएं TVS iQube इस दिवाली