TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वैरिएंट का EMI प्लान

TVS iQube EMI Plan

TVS iQube एक काफी बढ़िया और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं। iQube भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है इसके बढ़िया डिज़ाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस की वजे से। TVS iQube तीन अलग अलग वैरिएंट में मिलता है जिनमे रेंज और पावर अलग मिलती है। तीनो वैरिएंट का डिज़ाइन और फीचर्स लगभग एक जैसे ही है बस अंतर है तो रेंज का। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे की क्या है iQube में ख़ास जो लोग इसे लेता हैं और क्या रहेगा इसका EMI व डाउन पेमेंट प्लान।

iQube के सभी वैरिएंट की मोटर, बैटरी और फीचर्स

TVS iQube तीन अलग अलग वैरिएंट में मिलता है जिनका नाम है iQube, iQube S और iQube ST। तीनो स्कूटरों में 4.4 kW BLDC hub मोटर मिलती है जो 3 kW की पावर और 140 NM का टार्क निकलने में सक्षम है। इस स्कूटर में मिलने वाली मोटर IP67 वाटर रेजिस्टेंस आती है जो आपको पानी में चलने से नहीं रोकती। इसी के साथ आपको इन तीनो स्कूटरों में बैटरी का फ़र्क़ मिलेगा, इसके टॉप मॉडल ST में मिलती है 4.56 kwh lithium ion बैटरी और दूसरे दो वैरिएंट में मिल जाती है 3.04 kwh lithium ion बैटरी जिनकी मदत से ये स्कूटर देता है 145 किलोमीटर और 100 किलोमीटर एक बार पूरा चार्ज करने पर। अगर बात करे इसकी परफॉरमेंस की तो इसका टॉप मॉडल ST भागता है 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से वहीं दूसरे दो जाते हैं 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

इस कमाल के TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी आधुनिक व बढ़िया फीचर्स मिलते हैं जो की तीनो वैरिएंट में एक जैसे ही हैं। इसमें आपको देखने को मिलती है LED लाइट, डे टाइम रनिंग लुग़त, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डे नाईट मोड, GSM कनेक्शन, OTA, कीलेस एंट्री, पार्किंग ब्रेक लीवर, USB चार्जर के साथ और भी आधुनिक फीचर। एक बड़ा फीचर जो केवल टॉप मॉडल में लिलेगा वो है टच स्क्रीन डिस्प्ले।

कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने काफी बढ़िया कीमत राखी है और सबसे बढ़िया बात है की अब TVS अपने इ-स्कूटर के लिए अलग से चार्जर के पैसे नहीं लेता और जिनसे पहले चार्जर के अलग पैसे लिए थे उनको उनका पैसा कंपनी ने वापस कर दिया है। अगर आप एक बढ़िया इ-स्कूटर चाहते हैं जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में सफल हो और साथ ही आपके लम्बे सफर में भी साथ दे तो iQube आपके लिए एक काफी बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। ये भी देखें: Ola S1 के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा EMI प्लान

TVS iQubeTVS iQube STVS iQube ST (Upcoming)
कीमत₹1,06,384₹1,16,836₹1,26,500
डाउन पेमेंट₹10,525₹11,000₹14,600*
EMI₹3,422₹3,764₹4,140*
साल36 महीने36 महीने36 महीने