Temasek महिंद्रा इलेक्ट्रिक में करेगा ₹1200 करोड़ का निवेश! जानिये कौनसे मॉडल आएंगे

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहे हैं व दिन प्रतिदिन कोई न कोई नई ई-व्हीकल की खबर आती रहती है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार, बाइक व स्कूटर लांच कर रहे हैं जिनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस व आधुनिक फीचर दिया जाते हैं। गाड़ियों की कंपनी जैसे की मारुती सुजुकी, MG मोटर, टाटा मोटर व महिंद्रा काफी अचे अचे ई-व्हीकल ला रहे हैं जिनको लोगों ने काफी पसंद किया।

Temasek ने किये ₹1200 करोड़ निवेश

Temasek
Temasek

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने हालही में घोषणा की कि अन्तर्राष्ट्रीय निवेश फर्म Temasek महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल में ₹1200 करोड़ रुपए निवेश कर रही है, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL)। इस इन्वेस्टमेंट से Temasek महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में 1.49% से 2.97% हिस्सा ले लेगी।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक की वैल्यूएशन 15% तक बढ़ी

Temasek ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट से भी जुड़ेगी MEAL के इन्वेस्टर के रूप में। इस पुरे इन्वेस्टमेंट से महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कि वैल्यूएशन 15% बढ़ कर ₹80,580 करोड़ हो जाएगी जो की पहले ₹70,070 करोड़ थी। महिंद्रा ने ख़ुशी जताई टेमासेक के महिंद्रा इलेक्ट्रिक SUV में निवेश के बाद।

इन बड़ी बड़ी इन्वेस्टमेंट के बाद महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड काफी बड़ी हो गई है और इनके बाद अब कंपनी को नए नए आधुनिक इलेक्ट्रिक गाडी लांच करना और भी आसान व जल्दी हो गया है। आने वाली कुछ समय में महिंद्रा पांच से छे नई इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियां ला रहा है जो कमाल की परफॉरमेंस के साथ लक्ज़री लुक्स के साथ मिलेंगी।

ये भी देखिए: 120km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,685 रुपए की EMI पर