MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार है सबसे सस्ती व प्रीमियम
MG Motor आज भारत में काफी अच्छी सेल कर रही है व अब लोग इनकी गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। MG मोटर ने कुछ महीने पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच की थी जिसको लोगों ने काफी पसंद भी किया। ये एक किफायती कीमत की EV है जो शहर में चलाने के लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकती है। इस गाडी में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको काफी प्रीमियम बनाते हैं। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मोटर, परफॉरमेंस व रेंज

MG Comet EV एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जिसके तीन मॉडल आते हैं पेस, प्ले व प्लुष। इस गाडी में आपको मिलती है 17.3kWh का बैटरी पैक जिसके साथ गाडी देती है 41bhp की पावर व 110NM का टार्क। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलेगी 230 किलोमीटर की शानदार रेंज।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए। कंपनी इस गाडी के साथ देती है 3.3kW यूनिट का फास्ट चार्जर जो केवल सात घंटों में गाडी को पूरा चार्ज कर देता है व ये 10 से 80% चार्जिंग के लिए केवल 5 घंटों का समय लेता है। ये एक काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगी।
फीचर
MG मोटर ने अपनी इस छोटी इलेक्ट्रिक गाडी में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर दिए हैं जिसके साथ ये एक प्रीमियम लुक देती है। इस गाडी में आपको मिलती है एक 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों वायरलेस चला सकते हैं। साथ ही इसमें आपको डिजिटल सेंट्रल कंसोल मिलता है जिसमे गाडी की डिटेल के साथ जीपीएस व मैप भी चला सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलता है वायरलेस मोबाइल चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, तीन ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व और भी काफी सारे फीचर। अगर बात करे इसके सेफ्टी फीचर की तो Comet EV में आपको मिलते हैं ABS ब्रेक EBD के साथ, एलाय व्हील, पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, हिल असिस्ट, ड्यूल एयर बैग व और भी। ये एक शानदार ऑप्शन बन सकता है अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए शहर में चलाने के लिए गाडी चाइये तो।
ऑन-रोड कमर व EMI प्लान
MG Comet इलेक्ट्रिक कार में आते हैं तीन वैरिएंट पेस, प्ले और प्लुष जिनकी कीमत शुरू होती है केवल ₹8.93 लाख रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹12.13 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए।
आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹3,05,255 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹9700 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया कार है जो आपको किफायती कीमत पर मिलेगी।
यह भी देखिए: ₹19,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा सभी OLA स्कूटर पर