5 मार्च को लांच होगी 700Km रेंज वाली BYD इलेक्ट्रिक कार – जानिए किफायती कीमत

BYD Seal इलेक्ट्रिक कार होगी 5 मार्च को लांच

अभी के समय में पूरी दुनिया की ऑटोमोटिव ब्रांड इलेक्ट्रिक की और जा रही हैं व दिन प्रतिदिन नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपनी आकर्षक गाड़ियां लांच कर रही हैं। BYD अब भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लांच करने की पूरी तयारी में है व इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। BYD इस नई इलेक्ट्रिक सेडान को 5 मार्च 2024 को लांच करेगी जिसमे आपको कमाल की परफॉरमेंस, 700 किलोमीटर की रेंज और आकर्षक व लक्ज़री डिज़ाइन मिलेगा। आइये जानते हैं इस गाडी की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

पैरामीटरमान
बैटरी क्षमता82.5 kWh
रेंज570 km
बैटरी टेक्नोलॉजीब्लेड
ड्राइव वैरिएंटरियर व्हील ड्राइव, आल व्हील ड्राइव
पावर (रियर व्हील ड्राइव)272 PS
पीक टार्क (रियर व्हील ड्राइव)330 Nm
पावर (आल व्हील ड्राइव)544 PS
पीक टार्क (आल व्हील ड्राइव)660 Nm

परफॉरमेंस व रेंज

BYD की Seal इलेक्ट्रिक सेडान इनकी Atto 3 और E6 के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक गाडी होगी। इस गाडी में आपको दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे एक 61.4kWh और दूसरा 82.5kWh जिनके साथ ये गाडी 500 से 700 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही इस गाडी में आपको दो मोटर के ऑप्शन भी मिलेंगे सिंगल व ड्यूल जो इसको शानदार परफॉरमेंस देने में मदत करेंगे।

ये BYD Seal गाडी 530 हार्सपावर व 670 NM का टार्क निकालने में सक्षम है जिसके साथ ये केवल 3.8 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। लांच के बाद इस BYD Seal गाडी का मुकाबला होगा Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 के साथ जो अभी के समाया में काफी हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां मानी गई हैं।

मिलेंगे सभी लक्ज़री फीचर

BYD Seal
BYD Seal

BYD Seal सेडान में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिलेंगे जो इस गाडी को लक्ज़री बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 15.6″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जो आपको Atto 3 SUV में मिलती है। वही ड्राइवर को मिलती है एक 10.25″ की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व एक हेड-अप डिस्प्ले। इन स्क्रीन के साथ ये गाडी काफी आधुनिक लुक देती है जो इसको बाकी सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग करता है।

इसके आलावा इस BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान में आपको सभी सेफ्टी फीचर जैसे की एयर बैग, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,एलाय व्हील व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं। BYD ने इस Seal EV में आपको फ्रंट व रियर सेंसर के साथ 360 कैमरा और ADAS की सेफ्टी भी दी है जो इसको और भी खास बना देती है।

क्या होगी कीमत?

BYD Seal की बुकिंग शुरू हो चुकी है व आप इस गाडी को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं। BYD इस Seal की सेल मार्च 2024 में शुरू कर देगा जिसकी कीमत की उम्मीद है ₹50 से ₹60 लाख रुपए एक्स-शोरूम। इस BYD Seal EV का मुकाबला कोरियाई ब्रांड की हुंडई Ioniq 5 और KIA EV6 के साथ होने वाला है।

यह भी देखिए: Tata जल्द लांच करेगा 2 सबसे पावरफुल CNG गाड़ियां – तगड़ी स्पीड और माइलेज के साथ