Ola की इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी 500km तक की रेंज व बढ़िया कीमत

ओला भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। इनके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे ने केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्कि इनकी परफॉरमेंस व रेंज भी सबसे ज्यादा है। ओला अब देश में पांच इलेक्ट्रिक बाइक व एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहा है। इस 15 अगस्त को होने वाले ग्रैंड शो में कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को दिखने वाली है।

मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी

Ola Electric Bike
Ola Electric Bike

ऐसा बताया जा रहा है की आने वाली ओला की इलेक्ट्रिक बाइक में 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है और साथ की कमाल की टॉप स्पीड। कंपनी ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट बता दिए हैं जिनमे एक कम्यूटर, एक एडवेंचर टूरर, एक क्रूजर, एक स्पोर्ट्स बाइक व एक नीओ-रेट्रो मॉडल है। इनमे सबसे फास्ट स्पोर्ट्स होने वाली है जिसमे 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक स्पीड हो सकती है।

आयंगे सभी आधुनिक फीचर

जैसा की ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी फीचर देती है वैसे ही इन नई बाइक में भी दिए जायँगे। इन ओला की बाइक में आपको मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्ट, USB चार्जर, ब्लूटूथ, वाईफाई, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, ड्यूल चैनल डिस्क ब्रेक, LED लाइट, रिगिंग मोड, वोरलेस चार्जर, GPS, स्पीकर सिस्टम व और भी काफी आधुनिक फीचर।

S1 का नया बैटरी ऑप्शन

इस 15 अगस्त को कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर व ये सभी इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर देगी। ओला साथ में S1 के लिए एक नई बैटरी ऑप्शन को भी तैयार कर रही है जिसमे 91 किलोमीटर की रेंज व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड होगी। ओला इन सब के आलावा एक इलेक्ट्रिक गाडी पर भी काम कर रहा है लेकिन उस की अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। ये भी पढ़े: Ligier Myli होगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार