Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी सारे प्रीमियम इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे से एक है ये नया Bounce Infinity E1। ये एक किफायती कीमत का हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर। ये स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिनमे कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। Infinity E1 एक लम्बी रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड वाला स्कूटर है जिसकी कीमत को भी किफायती रखा गया। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात और देखते हैं इसकी कीमत व EMI प्लान।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस जो इसे एक बढ़िया इ-स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 1500W की मोटर जिसके साथ जुडी है एक 48V39Ah रिमूवेबल बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 85 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया स्कूटर साबित हो सकता है।
एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलता है रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन जिसकी मदत से आप इस स्कूटर की बैटरी को निकाल कर अपने घर के अंदर भी चार्ज कर सकते हैं। ये एक काफी जरुरी फीचर है एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप स्कूटर की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसमें आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी काफी सारे फीचर। Infinity E1 में आती हैं LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, USB पोर्ट, फास्ट चार्जर, मोबाइल चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर व एक बड़ा बूट स्पेस। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।
कीमत व EMI प्लान
Bounce Infinity E1 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,09,637 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो की काफी बढ़िया व किफायती है। आप इस इ-स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2750 रुपए की किस्त देनी होगी गले 48 महीनों तक। अगर आपको एक किफायती व हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर की तलाश है तो ये स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: 127km रेंज व 110km/h टॉप स्पीड के साथ मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर