जानिए कितने में बदलती है इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी – Ola, Ather व TVS

जानिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी की कीमत

अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लांच हो रहे हैं। अभी देश में ओला, अथेर और TVS सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रहे हैं जिनके व्हीकल लोगों को काफी पसंद आते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट के बारे में व देखते हैं कितने में बदलती है देश के टॉप तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी।

इलेक्ट्रिक स्कूटरबैटरी की कीमत
Ola S1 Pro Gen-2₹88,000
Ather 450X Gen-3₹62,000
TVS iQube₹56,000 – ₹70,000

1. Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

Ola इस बैटरी की तीन साल की वारंट देती है जिसको आप कुछ पैसे भर कर पांच साल तक एक्सटेंड करवा सकते हैं। भारतीय ब्रांड का कहना है की अगर इनके बैटरी पैक को रूल के हिसाब से इस्तेमाल किया जाये तो ये सात साल तक बढ़िया परफॉरमेंस देता रहेगा। ओला के S1 Pro स्कूटर में जो 4kW का बैटरी पैक आता है उसकी अभी कीमत है ₹87,000 रुपए

2. Ather 450X

Ather
Ather

Ather अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की 3 साल की वारंटी देता है जो 30,000km लागू होगा। इसको आप कुछ पैसे भर कर एक्सटेंड करवा सकते हैं 5 साल और 60,000km तक। Ather Energy अपने बैटरी पैक को खुद बनाता है जिसके चलते इसकी कीमत ओला के मुकाबले काफी कम है। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक आपको पड़ेगा ₹62,000 रुपए की कीमत पर।

3. TVS iQube

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई परफॉरमेंस व्हीकल है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं इसकी डिज़ाइन, लम्बी रेंज व एडवांस फीचर के कारण। इस स्कूटर के टॉप मॉडल में मिलता है 3.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक जो की IP67 रेटिंग के साथ आता है। TVS इस बैटरी की 3 साल व 50,000km तक की वारंटी देती है। TVS iQube स्कूटर की बैटरी की कीमत है ₹56,000 रुपए से ₹70,000 रुपए तक।

यह भी देखिए: 170km रेंज के साथ Ampere लांच करेगा बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर