Tata Punch EV की आ गई लांच डेट व पूरी डिटेल, जानिए क्या होगा खास

17 जनवरी को होगी Tata Punch EV भारत में लांच

टाटा मोटर देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जो देश में 70% से ज्यादा मार्किट बनाए हुए है। टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो SUV का इलेक्ट्रिक अवतार रिवील कर दिया है जिसकी लांच डेट भी आ गई है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक 17 जनवरी 2024 को 11:30am पर लांच हो जाएगी। ये ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक गाडी होगी जो नए acti.ev प्लेटफार्म पर बानी होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू किया हुआ है। आप भी नई पंच इलेक्ट्रिक को मात्र ₹21,000 रुपए में अपने नज़दीकी शोरूम या कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

परफॉरमेंस, रेंज व चार्जर

Tata Punch.ev
Tata Punch.ev

टाटा पंच ev ब्रांड के सेकंड जनरेशन प्लेटफार्म acti.ev आर्किटेक्चर पर बानी है जो इस गाडी को काफी खास बनाता है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक को ब्रांड दो बैटरी ऑप्शन के साथ लांच करेगी एक 25kW और दूसरा 35kW जो इस गाडी को देंगे 350 किलोमीटर से 400 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं इस नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक के बेस मॉडल में मिलेगा केवल 3.3kW का AC चार्जर वहीं टॉप मॉडल में 7.2kW AC। आप इसके साथ एक DC फास्ट चार्जर भी खरीद सकते हैं जो गाडी को कुछ ही मिनट में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए।

मिलेंगे आधुनिक टेक के फीचर

Tata Punch.ev
Tata Punch.ev

Tata Punch EV में काफी एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे जो इस गाडी को प्रीमियम व लक्ज़री लुक देने में मदत करेंगे। इस गाडी के टॉप मॉडल में आपको मिलेगी एक 10.25″ की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों वायरलेस चला सकते हैं। यही डिस्प्ले आपको नई टाटा Nexon इलेक्ट्रिक में भी मिलती है। वहीं पंच इलेक्ट्रिक के बेस मॉडलों में आपको मिलेगी 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले। इन स्क्रीन में आपको सभी आधुनिक टेक व एंटरटेनमेंट के फीचर मिलेंगे जैसे की एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो व और भी बोहोत कुछ।

Tata Punch EV में आपको और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिलेंगे जो की स्पाई फोटो में देखने को भी मिले थे। इस Punch EV में आपको आगे की सीट वेन्टीलेटेड मिलेंगी, चारों टायर में डिस्क ब्रेक, ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, LED लाइट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, नए एलाय व्हील व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर जो इस गाडी को काफी आधुनिक लुक देंगे।

वैरिएंट

नई टाटा पंच ev के स्टैंडर्ड वैरिएंट में आपको मिलेंगे पांच वैरिएंट Smart, Smart+, Adventure, Empowered और Empowered+। जबकि इसके टॉप मॉडल यानि लॉन्ग रेंज में आपको मिलेंगे तीन वैरिएंट Adventure, Empowered और Empowered। दोनों मॉडल में आपको मिलेंगे पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शन जिनमे से आप चुन सकते हैं। ये एक काफी आकर्षक गाडी है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: जानिए कितने में बदलती है इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी – Ola, Ather व TVS