170km रेंज के साथ Ampere लांच करेगा बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जल्द लांच

Ampere एक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास काफी प्रीमियम व किफायती बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। ये कंपनी काफी लम्बे समय से देश में एडवांस व बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के इ-स्कूटर बेच रहे हैं जिनको लोग काफी पसंद करते हैं। अब ब्रांड अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय मार्किट में लांच करने जा रहा है जिनमे एक NXG स्कूटर भी शामिल है। ये एम्पेयर का फ्लैगशिप स्कूटर होगा जिसमे आपको 170 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने की उम्मीद है।

हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

Ampere NXG Electric Scooter
Ampere NXG Electric Scooter

Ampere अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG बोहोत जल्द मार्किट में लांच करने जा रहा है जिसमे आपको लम्बी रेंज व एडवांस टेक के फीचर देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उम्मीद की जा रही है की सिंगल चार्ज में ये 170 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होगा। स्कूटर में आपको मोटर भी बोहोत पावरफुल मिलेगी जो इसको 80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे सकती है।

मिलेंगे आकर्षक फीचर

Ampere NGX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसको एक शानदार लुक देंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जर, LED लाइट, राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, बड़ा बूट स्पेस, ट्यूबलेस टायर व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर।

कीमत व लांच डेट

अभी तक Ampere ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG की कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये किफायती ही होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच के बाद इसका मुकाबला होगा बजाज चेतक, अथेर 450S, ओला S1 Air और हीरो Vida V1 के साथ। Ampere NXG बोहोत जल्द भारतीय बाजार में लांच होगा जिसकी बुकिंग काफी जल्द शुरू होने वाली है।

यह भी देखिए: Tata Tiago EV पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका