66km/l मिलेगा के साथ Hero ने लांच की सबसे स्पोर्टी बाइक, मिलेगी इतनी कम कीमत पर

Hero Xtreme 125R बाइक हुई भारत में लांच

हीरो भारत की सबसे ज्यादा बाइक व स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट के व्हीकल मौजूद हैं। कंपनी समय समय पर नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने व्हीकल लांच करती है जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व एडवांस टेक के फीचर मिलते हैं।

इस साल 2024 में हीरो को 40 साल होने वाले हैं व इस साल की पहली बाइक ब्रांड ने Xtreme 125R लांच की। ये एक स्पोर्टी व प्रीमियम 125cc बाइक है जिसका मुकाबला होगा TVS Raider और बजाज पल्सर NS125 के साथ। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी बात।

इंजन, पावर व माइलेज

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R दो वैरिएंट और 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल में आपको मिलता है 124.7cc का BS6 सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन जो निकालता है 11.4 bhp की पावर और 10.5 NM का टार्क। बाइक में आपको मिलता है 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जो इसको काफी बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ टॉप स्पीड भी बढ़िया देता है।

इस नई Hero Xtreme 125R बाइक का वजन मात्र 136 किलो है जिसके साथ ये 66 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल माइलेज देती है व परफॉरमेंस को भी बढ़िया बरक़रार रखती है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है जो आपके लम्बे सफर के लिए काफी है। ये एक आकर्षक लुक वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

एडवांस फीचर

Hero Xtreme 125R बाइक में आपको मिलते हैं काफी सारे आकर्षक फीचर जो इस बाइक को एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस बाइक में सभी तरह की LED लाइट दी गई हैं जो इसको लक्ज़री फील देती है। इस हीरो बाइक में आपको डिजिटल स्क्रीन भी मिल जाती है जो ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसके साथ आप अपनी सभी कॉल व मैसेज का अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं।

इस बाइक में आपको बढ़िया स्मूथ राइड मिलती है व इसके टेलीस्कोपिक सस्पेंशन काफी बढ़िया क्वालिटी के हैं। Xtreme 125R बाइक में आपको मिलते हैं ड्यूल चैनल डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, 10-लीटर फ्यूल टैंक, स्टार्ट/स्टॉप बटन व बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये एक एडवांस बाइक है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।

कीमत व EMI प्लान

Hero Xtreme 125R एक प्रीमियम बाइक है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹95,000 रुपए से। आप इस बाइक को केवल ₹22,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹2600 रुपए हर महीने अगले 36 महीनों (3 साल) तक। ये एक काफी बढ़िया मोटरसाइकिल है जो आपको रोजाना के कामों में बढ़िया रहेगी।

यह भी देखिए: TVS ने लांच किया सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब Ola व Ather को मिलेगा झटका