Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच
भारत में आज एक से बढ़ कर एक इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इ-स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं व इनकी राइडिंग कॉस्ट भी बोहोत कम होती है। Okaya देश का एक जानामाना इ-स्कूटर ब्रांड है जिन्होंने अपना नया Motofaast लांच कर पोर्टफोलियो को काफी बड़ा कर दिया। ये एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत व emi प्लान।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

ये एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस निकालता है। इसमें आपको मिलती है एक 2300W पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 3.53kW की ड्यूल सेटअप LPF बैटरी। स्कूटर अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी से निकालता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 130 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। कंपनी स्कूटर की मोटर व बैटरी पर देता है 3 साल की वारंटी 30,000 किलोमीटर तक।
स्कूटर में जिस LPF बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वो काफी हाई-परफार्मिंग होती है व इसमें हीटिंग की कोई भी समस्या नहीं आती। इस बैटरी की लाइफ बाकी किसी भी बैटरी पैक से ज्यादा है। Okaya ने इस स्कूटर में काफी सारे सेफ्टी फीचर भी दिए हैं जैसे की इंसिडेंट बजर, IP67 बैटरी रेटिंग, कॉम्बी डिस्क ब्रेक। ये एक स्मार्ट इ-स्कूटर है जो हर प्रकार से एडवांस साबित हुआ।
एडवांस फीचर
इस नए Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिलते हैं। इसमें मिलती है एक बड़ी 7 इंच की टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको 2 GHz ब्रेन और 3GB मेमोरी मिलती है जिसमे आप अपना काफी डाटा रख सकते हैं। इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर, नोटिफिकेशन अपडेट, जीपीएस नेविगेशन व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर मिलेंगे। स्कूटर में सभी LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है व DRL लाइट भी मिलती हैं जो इसे और भी प्रीमियम बनती हैं। इसमें आपको USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, डिस्कब्रेक, बड़ा बूट स्पेस व काफी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं।
कीमत व बुकिंग
Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्मार्ट व्हीकल है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,36,999 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत है जिसके साथ ये मुकाबला करता है ओला S1 एयर, Ather 450S व TVS iQube के साथ। आप इसे मात्र ₹2499 रुपए में बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नज़दीकी शोरूम में जाकर। इस इ-स्कूटर में आपको सियान, रस्टी ऑरेंज, रेड, वाइट, सिल्वर, मैट ग्रीन, और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमे ये काफी प्रीमियम लगता है।
यह भी देखिए: भारत के 3 सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले इ-स्कूटर