केवल ₹4,000 की EMI पर घर लाएं Bajaj Chetak EV, जानिए पूरा प्लान

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है जो कमाल की परफॉरमेंस व रेंज के साथ मिलता है। कंपनी ने इसके टॉप वैरिएंट चेतक प्रीमियम में अब काफी ज्यादा बदलाव कर दिए हैं जिनके शामिल हैं ज्यादा टॉप स्पीड, ज्यादा रेंज व डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले। अब ये इ-स्कूटर देश की पहेली पसंद बन गया है। आइये जानते हैं इस नए चेतक प्रीमियम की सभी खास बातें व देखते हैं क्या है अब इसमें खास।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई-परफॉरमेंस व एडवांस स्कूटर है जिसमे आपको मिल जाती है लम्बी रेंज व आकर्षक टॉप स्पीड। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब मिलती है एक पावरफुल मोटर जो निकालती है 4000W की पीक पावर व 16NM का टार्कजो इस स्कूटर को काफी दमदार बना देती है।

साथ ही Bajaj Chetak Premium में आपको मिलेगी अब एक पावरफुल 3.2kWh लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक जो स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 127-135km की लम्बी रेंज साथ ही इसकी मोटर से मिलती है अब 73km/h की टॉप स्पीड व ज्यादा अक्सेलरेशन। कंपनी ने इसके चार्जर में भी सुधार किया है व अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 30-32 मिनट जल्दी चार्ज हो जाता है।

मिलंगे सभी आकर्षक फीचर

अब नए चेतक प्रीमियम में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर व टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जो इसे काफी लक्ज़री लुक देंगे। इस Chetak प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED इल्लुमिनाशन के साथ TecPac भी मिलने वाला है। Bajaj Auto ने अब इस स्कूटर को बढ़िया फीचर लोडेड व्हीकल बना दिया है।

बजाज ने अब अपने नए प्रीमियम स्कूटर में बड़ी 7″ टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दी है जिसमे आप बोहोत से प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Bajaj चेतक प्रीमियम EV में अब आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑनस्क्रीन म्यूजिक कण्ट्रोल, कॉल अलर्ट, हिल होल्ड कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, पर्सनॅलिसे थीम, व और भी बोहोत से फीचर मिलेंगे जो आपके स्कूटर को एक एडवांस लुक देंगे।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत₹1,44,400
डाउन पेमेंट₹30,600
किस्त₹4,025
इंटरेस्ट9.7%
लोन का समय36 महीने

यह भी देखिए: Ola के इन स्कूटरों पर मिलेगी 8 साल की वारंटी फ्री, जानिए कमाल का प्लान