₹70,000 से कम बजट में मिलेगा 120Km रेंज वाला फास्ट इलेक्टिक स्कूटर, चलाओ बिना टेंशन

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा 120km रेंज के साथ

आज भारत में सभी बजट व सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिल जाती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV ETrance Neo। ये एक कम कीमत का हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 120 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

ये PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व एक प्लस जिनमे आपको साथ कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 1500W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.5kWH लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये एक पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है जिसके साथ आप इस स्कूटर की बैटरी को अपने घर के अंदर लेजा कर भी चार्ज कर सकते हैं।

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 120 किलोमीटर की दूरी तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 150 किलो तक का लोडिंग कैपेसिटी मिलती है जिसके बाद ये और भी बढ़िया ऑप्शन बन जाता है।

एडवांस टेक के फीचर

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फीचर भी काफी बढ़िया दिए हैं जिसके बाद ये और भी स्पेशल स्कूटर बन जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं डिजिटल स्क्रीन, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ड्रम ब्रेक, एलाय व्हील, साथ कलर ऑप्शन, रिमूवेबल बैटरी, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से एडवांस फीचर। अगर आपको एक सस्ती कीमत का बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

PURE EV ETrance Neo की कीमत

इस नए PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹69,113 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹78,999 रुपए की कीमत तक। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको भरने होंगे ₹2110 रुपए हर महीने अगले 36 महीनों तक।

यह भी देखिए: Suzuki Access अब होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, Ola व Ather को देगी टक्कर