Maruti की नई माइक्रो SUV देगी Exter और Punch को कड़ी टक्कर, जानिए लांच डेट व कीमत

Maruti Suzuki Y43

Maruti Suzuki जो की एक जापानीज ऑटोमेकर सुजुकी की एक सब्सिडियरी है,जो भारत में 1982 से काम कर रही है। मारुती सुजुकी की उसके रेलिब्ले,फ्यूल-एफ्फिसिएंट और लौ-मेंटेनन्स व्हीकल के लिए जाना जाता है,जो की इंडियन कस्टमर के डाइवर्स नीड और परेफरेंस को ध्यान में रखते है।

Maruti Suzuki ने हाल ही में अपने SUV पोर्टफोलियो को बढ़ाया है,जैसे की बिज़्ज़ा,जिम्नी,फ्रांस और ग्रांड विटारा जैसे मॉडल को लांच करके। इसके साथ ही मारुती सुजुकी एक नया माइक्रो SUV डेवेलोप कर रही है, जो की इंटरनल तौर पर कोडेनमेड Y43 है, और इसका भारत में डेब्यू 2026-27 तक किया जाने की उम्मीद है।

डिज़ाइन

Y43 की डिज़ाइन अभी तक रेवेअल नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है की एक्सिस्टिंग मारुती सुजुकी SUVs जैसे की बज़्ज़ और ग्रांड विटारा की स्टाइलिंग केस को फॉलो करेगा। Y43 में भावुक और एग्रेसिव फ्रंट फस्किअ की उम्मीद है,जिसमे बड़ा ग्रिल्ल,स्लीक हेडलैंप और फोग लैंप दिए गए होंगे। साइड प्रोफाइल में फ्लारेद व्हील अरचे,रूफ रेल और ब्लैक क्लाद्डिंग शामिल होंगे। इसके साथ ही इसका पीछे का हिस्सा LED टेल लैंप,एक स्पोइलर और एक स्किड प्लेट के साथ हो सकता है।

परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Y43
Maruti Suzuki Y43

Maruti Suzuki Y43 को एकक नए 1 .2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल के साथ पावर किया जायेगा,जो की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा,और ये नया-जेन स्विफ्ट हैचबैक में भी डेब्यू करेगा जो की भारत में मार्च 2024 तक लांच किया जा सकता है। ये इंजन BS6 एमिशन और कार्बन फुटप्रिंट को काम करने का लक्ष्य रखते है। ये इंजन लगभग 90 PS की पावर और 120 Nm का टार्क उत्पन्न करेगा,और इससे मैन्युअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा।

Maruti Suzuki Y43 का राइड क़्वालिटी भी रिफाइंड और स्मूथ होगा, हेअरटेक्ट प्लेटफार्म और सस्पेंशन सेटअप की वजह से। स्टीयरिंग हल्का और रेस्पॉन्सिव होगा,और ब्रेक इफेक्टिव और रेलिब्ले होंगे। लौ सेन्टर ऑफ़ ग्रेविटी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम की वजह से Y43 का हैंडलिंग और स्टेबिलिटी भी अच्छा हो सकता है।
Y43 में एक अछि ऑफ-रोड कपाबिलिटी भी होंगी, जिसमे ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और आल-व्हील ड्राइव विकल्प जैसे फीचर भी हो सकते है।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ
लॉन्चमार्च 2024
इमिशनBS6 और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का लक्ष्य
पावरलगभग 90 PS
टॉर्क120 Nm
गियरबॉक्समैन्युअल या आटोमेटिक
स्टीयरिंगहल्का और रेस्पॉन्सिव
ब्रेकइफेक्टिव और रेलिब्ले

कीमत

मारुती सुजुकी Y43
Maruti Suzuki Y43


Maruti Suzuki Y43 का प्राइस अभी तक अन्नोउंस नहीं हुआ है, लेकिन हमे उम्मीद है की ये ₹ 8-11 लाख के दायरे में होगा, जो की टाटा पंच और हुंडई एक्सटेर के साथ टक्कर देगा। Y43 का कॉस्ट ऑफ़ ओनरशिप भी काम होगा, क्यूंकि मारुती सुजुकी व्हीकल की हाई फ्यूल एफिशिएंसी, लौ मेंटेनेंस और हाई रेसले वैल्यू है। Y43 का भी एक वाइड सर्विस नेटवर्क और स्ट्रांग कस्टमर सपोर्ट होगा, जो कस्टमर सटिस्फैक्शन और लॉयल्टी को बढ़ाएगा।

यह भी देखिए: अब मात्र ₹2,350 की EMI पर खरीदें Ather का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर