अब मात्र ₹2,350 की EMI पर खरीदें Ather का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450S

Ather एनर्जी एक इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जो 2013 में दो IIT ग्रेजुएट, तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने फाउंड की थी। कंपनी का मकसद है की दो व्हीलर इंडस्ट्री को स्मार्ट ,कनेक्टेड और हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर कर के भारत में डिज़ाइन और मनुफक्टोरे किये गए है। अथेर एनर्जी का अपना मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बैंगलोर में है,इसके साथ ही एक फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क है जो अथेर ग्रिड के नाम से जाना जाता है।

डिज़ाइन

अथेर 450S
अथेर 450S

Ather 450S एक अथेर 450 सीरीज का बेस वेरिएंट है,जो की 450X और 450 प्लस को भी शामिल करता है। 450S दूसरे वेरिएंट के जैसे ही यूथ और स्पोर्टी डिज़ाइन में अट्टा है, जिसमे एकक शार्प और एंगुलर बॉडीशापे, एक एप्रन माउंटेड LED हेडलाइट, एक पॉइंटेड फ्रंट एन्ड, और एक स्लीक टेल सेक्शन शामिल है। 450S चार रंगो में उपलब्ध है कॉस्मिक ब्लैक,मिंट ग्रीन,स्पेस ग्रे , और वाइट।

फीचर

अथेर 450S
अथेर 450S

अथेर 450S के साथ कई स्मार्ट और इनोवेटिव फीचर आते है जो इसे क्राउड से अलग बनाते है। स्कूटर में एक 17.7 cm (7-इंच) TFT टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है जो अलग-अलग जानकारी जैसे की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, नेविगेशन, राइड स्टेटिस्टिक्स, और भी कई चीज़े दिखता है। स्कूटर में एक डीपव्यू डिस्प्ले भी है, जो एक लो-पावर मोड है जो स्क्रीन पर सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की स्पीड और बैटरी लेवल को दिखता है।

परफॉरमेंस

अथेर 450S को एक 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और एक 5.4 kW BLDC मोटर से संचालित किया गया है जो 22 Nm की अधिक टार्क उत्पन्न करता है। स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज सिंगल चार्ज पर 115 km है, जबकि असली रेंज रियल-वर्ल्ड कंडीशन में लगभग 90 km की अनुमति है। स्कूटर को एक स्टैण्डर्ड 5A सॉकेट या फ़ास्ट-चार्जिंग स्टेशन से चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर को एक स्टैण्डर्ड सॉकेट से 6 घंटे और 36 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है, या एक फ़ास्ट-चार्जिंग स्टेशन से 1 घंटे और 10 मिनट में किया जा सकता ।

विशेषताएँविवरण
बैटरी पैक3 kWh लिथियम-आयन
मोटर5.4 kW BLDC
पीक टार्क22 Nm
सर्टिफाइड रेंज115 km (सिंगल चार्ज पर)
असली रेंज (रियल-वर्ल्ड)लगभग 90 km
चार्जिंगस्टैण्डर्ड 5A सॉकेट या फ़ास्ट-चार्जिंग स्टेशन
(स्टैण्डर्ड सॉकेट से 6 घंटे 36 मिनट में 0 से 80%)
(फ़ास्ट-चार्जिंग स्टेशन से 1 घंटे 10 मिनट में)

कीमत

अथेर 450S का स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹ 1,27,733 है और प्रो पैक वैरिएंट की कीमत ₹ 1,41,049 है। ये कीमत एवरेज कीमत इंडिया के हर शहर में हैं और इसकी कीमत हर शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकते हैं। ये कीमत FAME II सब्सिडी, एप्लीकेबल डिस्काउंट, और स्टेट सब्सिडी को शामिल करते हैं। स्कूटर को अथेर एनर्जी की वेबसाइट या अथेर एप्प के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। स्कूटर को EMI ऑप्शन के ज़रिये भी खरीदा जा सकता है, जिसमें स्टैण्डर्ड वैरिएंट के लिए महीने की शुरूआती EMI ₹ 2,046 से शुरू होती है और प्रो पैक वैरिएंट के लिए ₹ 2,899 पर मंथ।

डाउनपेमेंटऋण राशिEMI
₹50,000₹100,000₹3,133
₹75,000₹75,000₹2,350
₹100,000₹50,000₹1,566

यह भी देखिए: 111Km रेंज के साथ जल्द लांच होगा सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत