VinFast भारत में लांच करेगा अपना सबसे पावरफुल स्कूटर, Ola को देगा कड़ी टक्कर

VinFast क्लारा S

VinFast एक वैतनामी कंपनी है जो 2017 में शुरू की गयी थी और यह कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर विशेषज्ञता रखती है। कंपनी के पास अपने देश में कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं। विन्फ्रास्ट ने हाल ही में भारतीय बाजार में प्रवेश करने की इच्छा व्यक्त की है, इसके साथ ही इसने तमिल नाडु सरकार के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये और थूथुकुड़ी में एक 400-एकर EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की। विन्फ्रास्ट ने भारत में अपने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Klara S के लिए डिज़ाइन पेटेंट भी हासिल किया है। इससे यह स्पष्ट होता है की कंपनी जल्द ही अपने उत्पादों को देश में लांच करने के लिए सीरियस है।

डिज़ाइन

विन्फ्रास्ट क्लारा S
VinFast क्लारा S

VinFast क्लारा S एक नए और पारम्परिक दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला स्कूटर है। स्कूटर में एक गोल LED हेडलैंप, फ्रंट एप्रन पर LED इंडिकेटर, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया होगा। स्कूटर में बड़ी जगह वाली सीट, बड़ा बूट, और एक रियर कर्रिएर भी दिया गया होगा।

VinFast क्लारा S पांच रंगों में उपलब्ध होगी : पर्ल वाइट, ग्रीन, ब्लू वायलेट, ब्राइट रेड, और रफ़ ब्लैक। स्कूटर में एक 14-इंच फ्रंट व्हील और एक 12-इंच रियर व्हील दिया गया होगा दोनों में डिस्क ब्रेक लगे होंगे। स्कूटर के फ्रंट में एक टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक सिंगल शॉक अब्सॉर्बर भीदिया गया होगा।

फीचर

विन्फ्रास्ट क्लारा S
VinFast क्लारा S

क्लारा S में एक हब मोटर दिया जायेगा जो काम के दौरान 1.8 kW की नॉमिनल पावर और 3 kW की अधिक पावर देगा। इसकी मोटर एक LFP बैटरी से चलता होगा जिसकी कैपेसिटी 3.5 kWh की होगी। बैटरी को एक स्टैण्डर्ड चार्जर का उपयोग करके छे घंटों में चार्ज किया जा सकेगा।

स्कूटर का दवा है की उसकी टॉप स्पीड 78 km/h होगी और ऑप्टीमल स्थितियों में 194 km तक की रेंज देगा। स्कूटर में एक स्मार्ट कीय, एक USB पोर्ट, एक रिवर्स मोड, और एक क्रूज कण्ट्रोल फंक्शन भी दिया गया होगा। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी जो राइडर को अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से जोड़ने और एक एप्प के माध्यम से विभिन्न फंक्शन और जानकारियों तक पहुँचाने की अनुमति देने में मदद करेगा।

परफॉरमेंस

क्लारा S एक परफॉरमेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक स्मूथ और कम्फर्टेबले राइड प्रदान करता है। इस स्कूटर में अच्छी अक्सेलरेशन होगा । उसकी हलकी भवन और संतुलित वजन वितरण के कारन,स्कूटर का हैंडलिंग और स्टेबिलिटी भी अच्छी होगा। स्कूटर का ब्रैकिंग परफॉरमेंस भी अच्छा दिया गया होगा, जिसका फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स इफेक्टिव सतोप्पिंग पावर प्रदान करता होगा। स्कूटर का सस्पेंशन सिस्टम भी अच्छा दिया गया होगा जो रोड पर होने वाले बुम्प और पॉटहोल को अब्सॉर्ब करेगा। स्कूटर का रेंज भी अच्छा होगा और इसके साथ वो एक सिंगल चार्ज पर लम्बी दूरियां तय कर सकेगा।

विशेषताविवरण
अक्सेलरेशन 0-40km/h3 sec
हैंडलिंग और स्टेबिलिटीअच्छी
ब्रेकिंग परफॉरमेंसअच्छी
ब्रेक्सफ्रंट और रियर डिस्क, इफेक्टिव स्टॉपिंग पावर
सस्पेंशन सिस्टमअच्छा
रेंज194km

कीमत

क्लारा S की कीमत वियतनाम में लगभग ₹ 1.18 लाख है, जो की भारत में लगभग ₹ 3.8 लाख के बराबर होगी । लेकिन भारत में स्कूटर का वास्तविक कीमत अभिभावक कानूनों, टैक्सों और सब्सिडी के आधार पर अलग हो सकता है। स्कूटर भारतीय मार्किट में दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे की TVS iQube, बजाज चेतक, Ather 450X, और ओला S1 प्रो से टक्कर का सामना कर सकता है।

VinFast Klara S स्कूटर को भारतीय सडकों के शर्त और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के चैलेंज का भी सामना करना पड़ सकता है , साथ ही कस्टमर प्रेफरेंस का भी ध्यान रखना होगा। लेकिन स्कूटर को नई बैटरी टेक्नोलॉजी, लम्बी वारंटी और उसका आकर्षक डिज़ाइन जैसे फायदे भी हो सकते हैं ।

यह भी देखिए: 998Km रेंज के साथ Tesla की नई इलेक्ट्रिक कार होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत