Maruti Suzuki Tour H1 Is The Most Fuel Efficient Car of India
मारुती सुजुकी ने अपनी Alto K10 पर आधारित Tour H1 को लॉन्च कर दिया है जो अब देश की सबसे ज्यादा माइलेज देना वाली पेट्रोल गाडी बन चुकी है। Tour H1 दरअसल कंपनी ने Taxi में इस्तेमाल के लिए बनाई है अपनी दूसरी Tour गाड़ियों की तरह। इस गाडी में आपको वही Alto K10 वाला 1.0-लीटर व 5 गियर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसकी शुरुवात 4,80,000 रुपए से होगी और 5,70,500 में आपको इसका AMT वाला टॉप वैरिएंट मिल जाएगा।
ये Tour H1 Alto K10 के नए मॉडल पर बना है जिसका पिछले साल फेसलिफ्ट आया था। नई Tour H1 में आपको थोड़ा अलग इंटीरियर मिलेगा जिसमे K10 के मुकाबले अलग फीचर्स होंगे और अब इसके ज्यादा सेफ्टी भी मिलेगी। यह गाडी केवल तीन कलर ऑप्शन में आएगा सिल्वर, ग्रे व वाइट।
इंजन, पावर व माइलेज

इस नई Tour H1 में आपको मिलेगा 1.0-लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन जिसमे k-series Dual Jet व Dual VVT होगा। इसमें दो तरह के गियर व ट्रांसमिशन ऑप्शंज, एक 5 स्पीड मैन्युअल व दूसरा 5-स्पीड आटोमेटिक AMT। यह इंजन 66.6 PS की पावर निकालता है 5500 के RPM पर व 89 NM का टार्क 3500 के RPM पर। Tour H1 CNG पर देती है 56.6 PS की पावर 5,300 के rpm पर और 82.1 Nm का टार्क 3,400 के rpm पर। वही अगर बात करे इसकी माइलेज की तो ये पेट्रोल पर देती है 24.60 kmpl व CNG पर 34.46 किलोमीटर प्रति किलो।
इंजन | 1.0-लीटर तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन |
ट्रांसमिशन | 5-स्पीड |
फ्यूल ऑप्शन | पेट्रोल, CNG |
पावर | 66.6 PS |
टार्क | 89 NM |
माइलेज पेट्रोल | 24.6 KM/L |
माइलेज CNG | 34.46 KM/KG |
अब बात करते हैं इस गाडी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में। इसमें आपको मिलता है ड्यूल फ्रंट एयर बैग, फ्रंट व रियर सीट बेल्ट अलार्म के साथ, इंजन इम्मोबिलिसेर, ABS, EBD, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम व रिवर्स पार्किंग सेंसर। ये एक काफी बढ़िया गाडी है अगर आपका बजट काफी काम है और या फॉर आप पहाड़ों में रहते हैं तो। टॉप स्टोरी: Maruti Suzuki Jimny की On-Road कीमत व EMI प्लान