TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान और ऑफर

TVS iQube

TVS मोटर कंपनी एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। TVS भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। TVS की टू व्हीलर को उनकी रिलायबिलिटी और आकर्षक डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख TVS ने भी भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को लांच कर दिया था।

TVS की iQube एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसको की पहेली बार जनुअरी 2020 में लांच कर दिया गया था। इस स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और कई सारे मॉडर्न फीचर्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए यह स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
TVS iQube

TVS की iQube में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसमें प्रक्टिकलिटी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के मेल को दिखता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर आपको U आकर की LED DRL भी देखने को मिल जाती है। TVS की iQube में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है। इस स्कूटर में आपको फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, smartXonnect जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.4 kw की इलेक्ट्रिक हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में स्लीएंट लेकिन पावरफुल परफॉरमेंस देती है। इस स्कूटर में आपको 5.9 PS की पावर और 140 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 100 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज बड़े ही आराम से मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78 Kmph की है। यह स्कूटर मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

पैरामीटरइंजन विवरण
इलेक्ट्रिक हब मोटर4.4 kw
पावर5.9 PS
टॉर्क140 Nm
रेंज100 Km (सिंगल चार्ज)
टॉप स्पीड78 Kmph
त्वरण0 से 40 kmph में 4.2 सेकंड

किफायती कीमत

TVS की iQube एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर को TVS ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,55,600 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,62,300 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस वक्त TVS की इस स्कूटर पे आपको फेम सब्सिडी और कुछ स्कीम के चलते ₹41,000 तक का लाभ देखने को मिल सकता है।

मॉडलएक्स-शोरूम कीमतEMI (36 महीने)डाउन पेमेंट (लगभग)
स्टैंडर्ड1,55,600 4,8667,092
एस1,62,300 5,3847,848