जानिए नई Hyundai Creta N-Line की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Hyundai Creta N लाइन

हुंडई, जो की एक साउथ कोरियन कंपनी है जो गाड़ियां बनाती है, वह इंडिया में एक अलग पहचान बना चुकी है। उनकी गाड़ियों की खासियत है की वह बहुत सारे फीचर के साथ रिलाएबल होती हैं। हुंडई के पास अलग-अलग प्रकार की गाड़ियां हैं, जैसे की कार, SUVs, और MPVs उनकी एक फेमस गाडी, क्रेता अब एक स्पोर्टी लुक के साथ आयी है, जिसे हम क्रेता N लाइन कहते हैं।

डिज़ाइन

Hyundai Creta N-Line
Hyundai Creta N-Line

क्रेता N लाइन, जो की स्टैण्डर्ड क्रेता से अलग लुक में है, एक बहुत ही एग्रेसिव और स्टाइलिश स्टान्स रखती है। हुंडई ने अपने वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप (WRC) में हिस्सा लेने से इंस्पिरेशन लिया है, और इसमें एक नया और लिवली डिज़ाइन है। इसमें सबसे स्ट्राइकिंग फीचर है N लाइन का स्पेशल फ्रंट ग्रिल्ल दिया गया है, जिसमें एक बोल्ड N लाइन एंब्लेम दिखाई देता है। और इसके साथ ही, एक नया फ्रंट बम्पर डिज़ाइन है, जिसमें स्पोर्टी रेड इन्सर्ट हैं, जो बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं।

इस ट्रांसफॉर्मेशन का सिलसिला आगे भी चलता है, जहाँ पर आपको 18-इंच के एलाय व्हील और रेड ब्रेक कलिपेर मिलते हैं, जो रेसिंग का टच देते हैं। साइड सिल पर लाल रंग के एक्सेंट और पीछे रूफ-माउंटेड स्पोइलर और डिफ्यूजर-लिखे रियर बम्पर है, जिसमें ट्विन-टिप एग्जॉस्ट भी होते हैं, ये सब मिलकर क्रेता N लाइन को एक स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देते हैं।

परफॉरमेंस

क्रेता N लाइन अपने स्टैण्डर्ड वर्शन से इंजन में कुछ चेंज नहीं लायी है – वो अब भी एक 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है जो 140bhp की पावर और 242Nm टार्क उत्पन करता है। इसके साथ, आपको दो ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं: एक 7-स्पीड DCT आटोमेटिक और एक 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स।

यह SUV पूरी तरह से परफॉरमेंस-ओरिएंटेड नहीं है, लेकिन क्रेता N लाइन थोड़ा सा ज़्यादा एक्ससिटिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करती है। इसमें स्टीयरिंग और सस्पेंशन में थोड़े बदलाव किये गए हैं जिससे आपको बेटर कण्ट्रोल और हैंडलिंग मिल सके।

कीमत

हुंडई क्रेता N लाइन की शुरूआती की कीमत ₹ 16.82 लाख है N8 वैरिएंट के लिए, और ये जाती है ₹ 20.45 लाख तक टॉप-ऑफ़-दा-लाइन N10 DCT ड्यूल टोन वैरिएंट के लिए। इसका मतलब है की N लाइन वैरिएंट स्टैण्डर्ड क्रेता के मुकाबले में ₹ 1-2 लाख ज़्यादा कीमत पर मिलते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (लगभग 90% एक्स-शोरूम का) (₹)EMI (60 महीने @ 10.5% ब्याज के लिए) (₹)
N8 (पेट्रोल)16,82,30015,14,07032,543
N8 टाइटन ग्रे मैट (पेट्रोल)16,87,30015,18,57032,621
N8 डुअल टोन (पेट्रोल)16,97,30015,27,57032,772
N8 DCT (पेट्रोल)18,32,30016,49,07035,374
N8 DCT टाइटन ग्रे मैट (पेट्रोल)18,37,30016,53,57035,452
N8 DCT डुअल टोन (पेट्रोल)18,47,30016,63,57035,598
N10 (पेट्रोल)19,34,30017,40,87037,234
N10 टाइटन ग्रे मैट (पेट्रोल)19,39,30017,45,37037,312
N10 डुअल टोन (पेट्रोल)19,49,30017,54,37037,458
N10 DCT (पेट्रोल)20,29,30018,26,37038,921
N10 DCT टाइटन ग्रे मैट (पेट्रोल)20,34,30018,31,37038,999
N10 DCT डुअल टोन (पेट्रोल)20,44,30018,40,37039,145

यह भी देखिए: TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान और ऑफर