Ola S1 Pro स्कूटर की बैटरी बदलने में आता है इतना खर्च – कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास काफी शानदार व एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। ओला का सबसे फास्ट व लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1 Pro जनरेशन-2 जिसमे आपको 195 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। आइये जानते हैं इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या होगी इसकी बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।

बैटरी व रिप्लेसमेंट कॉस्ट

Ola Electric Scooter Battery
Ola Electric Scooter Battery

Ola S1 Pro जनरेशन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जिसके अंदर कुल 224-Cell होते हैं। OLA Electric अपनी बैटरी को LG Chem कंपनी से मंगवाता है जो की साउथ कोरिया स्थित ब्रांड है। इनकी बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती हैं जो की पानी व धुल दोनों से बच कर रहती है।

Ola इलेक्ट्रिक इस बैटरी की तीन साल की वारंट देती थी लेकिन अब कंपनी ने ऑफर निकाला है जो आपको बिना कुछ एक्स्ट्रा पैसे दिए 8 साल की वारंटी देगा। अगर स्कूटर की खरीद के 8 साल तक कोई भी बैटरी में समस्या आती है तो कंपनी उसको बिना कुछ एक्स्ट्रा कॉस्ट के ठीक करेगी।

भारतीय ब्रांड ओला इलेक्ट्रिक का कहना है की अगर इनके बैटरी पैक को रूल के हिसाब से इस्तेमाल किया जाये तो ये 8 से 9 साल तक बढ़िया परफॉरमेंस देती रहेगा। ओला के S1 Pro जनरेशन दो स्कूटर में जो 4kW लिथियम-आयन का बैटरी पैक आता है जिसकी अभी कीमत है ₹88,500 रुपए। अब ओला अपना खुद का लिथियम-आयन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रहा है जिसके बाद उम्मीद है की ओला के स्कूटरों की बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट काफी कम हो जाएगी।

परफॉरमेंस व रेंज

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

OLA S1 Pro जनरेशन 2 में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है व ये केवल एक वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 5000W BLDC हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 11kW की पीक पावर जो स्कूटर को 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है।

ओला स्कूटर की ये टॉप स्पीड अभी देश में सबसे ज्यादा है व कोई भी दूसरा ब्रांड इसके नज़दीक भी नहीं पोहोंच पाया। साथ ही इसके जुडी है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो इसे देता है 195 किलोमीटर की IDC लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर वही अगर रियल वर्ल्ड की बात करे तो ये आपको 170 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है। ये एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको कमाल का अनुभव देगा।

यह भी देखिए: 100Km रेंज के साथ Evolet Derby बना सबसे ज्यादा बिकने वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर