सबसे सस्ती साथ इलेक्ट्रिक कार
दिन प्रतिदिन देश में नए नए इलेक्ट्रिक कार के मॉडल लांच हो रहे हैं जिनमे जबरदस्त परफॉरमेंस व रेंज मिल रही है। आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के उप्पर सबसे ज्यादा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कर रही हैं क्यूंकि आने वाला समय अब इलेक्ट्रिक का ही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होती हैं जिनको चलने का खर्चा व मेंटेनेंस कॉस्ट पेट्रोल के मुकाबले काफी कम आती है। आज हम देखने जा रहे हैं देश की सात सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां जिनको लोग काफी पसंद करते हैं।
1. MG Comet EV

सबसे पहले आती है भारत की सबसे सस्ती व छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV। इस गाडी को ब्रिटिश कंपनी ने इस साल लांच किया जिसके काफी बढ़िया रिजल्ट रहा। इस गाडी को लोगों ने काफी पसंद तो किया ही बल्कि इसे काफी बढ़िया मात्रा में सेल भी मिली। Comet EV में आती है 17.3kW की बैटरी जो इसे देती है 42 हार्सपावर व 230 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस गाडी की कीमत शुरू होती है ₹7.98 लाख से और जाती है ₹9.98 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक।
2. Tata Tiago EV

Tata Tiago EV देश की सबसे चाहिती इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमे आपको बढ़िया फीचर के साथ परफॉरमेंस भी कमाल की मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी ऑप्शन में मिलती है एक 19.2 kWh व दूसरा 24kW जिनके साथ ये देती है 250 किलोमीटर व 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। Tiago EV में आपको सभी प्रकार के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक एडवांस व आधुनिक व्हीकल बनाते है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत शुरू होती है ₹8.69 लाख रुपए से लेकर ₹12.04 लाख रुपए तक।
3. Citroen eC3

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार हालही में लांच हुई थी जिसे नार्मल रिस्पांस मिला। इस गाडी में मिलती है 29.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 56bHp की पावर व 320 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक एडवांस इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको काफी बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते है। eC3 की कीमत शुरू होती है ₹11.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम से लेकर ₹12.43 लाख रुपए तक।
4. Tata Tigor EV

ये टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो कॉम्पैक्ट सेडान के रूप में आती है। टाटा Tigor EV में आपको मिलती है 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 74bHp की पावर व 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस गाडी की कीमत शुरू होती है ₹12.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹13.75 लाख रुपए तक।
5. Tata Nexon EV

टाटा नेक्सॉन EV है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार जिसमे आपको मिलती है 30kWh व 40.5kWh का बैटरी ऑप्शन। ये गाडी अपनी बैटरी के साथ देती है 325 किलोमीटर व 465 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही ये कार निकालती है 127 हार्सपावर व 142 हार्सपावर की पावर। Nexon EV की कीमत शुरू होती है ₹14.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹19.94 लाख रुपए तक।
6. Mahindra XUV400

महिंद्रा की अभी केवल एक इलेक्ट्रिक गाडी मार्किट में मौजूद है जिसका नाम है XUV400 EV। इस गाडी में आपको मिलते हैं दो रेंज ऑप्शन एक 375 किलोमीटर व दूसरा 465 किलोमीटर। ये एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे आपको सभी प्रकार के फीचर मिल जाते हैं। XUV400 EV की कीमत शुरू होती है ₹15.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹19.39 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक।
7. MG ZS EV

ये MG मोटर की दूसरी इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको मिलते हैं ADAS जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर व कमाल की परफॉरमेंस। ZS EV में मिलता है 50.3kWh का बैटरी पैक जो निकालता है 174bHp की पावर व 461 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी के प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹23.38 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से और जाती है ₹28 लाख रुपए की कीमत तक।
यह भी देखिए: अब Tata Harrier होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच