Tata Harrier इलेक्ट्रिक में मिलेगी दमदार परफॉरमेंस
टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं टिआगो, टैगोर व नेक्सॉन इलेक्ट्रिक। टाटा नेक्सॉन EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को और भी बड़ा करने जा रहा है Punch EV व Harrier EV के लांच के साथ। टाटा हरियर एक बढ़िया SUV है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं व अब इस गाडी का इलेक्ट्रिक अवतार लांच होने जा रहा है जिसमे आपको कमाल के फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिलेंगे।
मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस व AWD

टाटा हरियर इलेक्ट्रिक में काफी सारे फीचर व परफॉरमेंस में बदलाव मिलेंगे जो इस गाडी का और भी ज्यादा एडवांस व आधुनिक बना देंगे। हरियर EV में आपको एक पावरफुल मोटर व बैटरी देखने को मिलेगी जिसकी मदत से ये 500 किलोमीटर से अधिक रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से भाग सकेगी। इस गाडी में इस बाद आल व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसके साथ ये ऑफ-रोड आराम से जा सकेगी। कंपनी इसके हार्सपावर व टार्क में बड़ा बदलाव करेगी जो इस गाडी को और भी दमदार बनाएगा।
मिलेंगे आधुनिक फीचर व ADAS
नई Tata Harrier EV में आपको काफी बढ़िया व आधुनिक फीचर मिलेंगे जैसे की पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सेफ्टी फीचर, 6 एयर बैग, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, 10 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ABS ब्रेक, हिल असिस्ट, EBD, आल डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, बड़ा बूट स्पेस, फ़ास्ट चार्जर, 360 कैमरा, आल व्हील ड्राइव, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, ड्राइविंग मोड व और भी काफी सारे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर।
कीमत व लांच
टाटा Harrier EV एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV होने जिसमे काफी बढ़िया फीचर व दमदार परफॉरमेंस मिलेगी। कंपनी ने इस गाडी को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया था व इसे 2024 के आखिर तक लांच करने का दावा भी किया। ये नई Harrier इलेक्ट्रिक ₹22 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच होगी जिसमे 10 से अधिक वैरिएंट मिलने की उम्मीद है। Harrier को लोग काफी पसंद करते हैं और उम्मीद है की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की तरह हरियर इलेक्ट्रिक की सेल भी आसमान चूमेगी।
यह भी देखिए: जानिए नई Tata Nexon EV के सभी वैरिएंट का वेटिंग पीरियड