भारत के सबसे ज्यादा रेंज वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर – Brisk EV से Ola तक

भारत के सात सबसे ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी दमदार परफॉरमेंस, रेंज, डिज़ाइन व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। ऑटोमोटिव ब्रांड अब अपनी नई नई टेक के साथ लम्बी रेंज के स्कूटर बनाने में सक्षम हुए जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के सबसे लम्बी रेंज के स्कूटरों के बारे में जो मार्किट में मौजूद हैं और जो बोहोत जल्द लांच होने जा रहे हैं। आइये जानते हैं लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पूरी डिटेल।

1. Brisk EV – 333Km

Brisk EV
Brisk EV

Brisk EV एक हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिन्होंने अभी तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट को मार्किट में उतारा एक Origin और दूसरा Origin Pro। इस Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 333Km की पीक रेंज मिलती है जो इसको दूसरे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों से काफी आगे लेजाती है।

इस Brisk EV इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने काफी पावरफुल 2.1kW BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है जो इसको 5.5 kW पीक पावर निकालती है जिसके साथ ये 85km/h की टॉप स्पीड तक जाती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको कमाल की अक्सेलरेशन भी मिलती है जो इसको जीरो से 40kmph की स्पीड तक मात्र 3.3 सेकंड में पोहंचा देती है।

2. Rivot NX100 – 300Km

Rivot NX100
Rivot NX100

Rivot NX-100 स्कूटर बोहोत जल्द देश में लांच होने जा रहा है जिसमे आपको अलग अलग बैटरी व परफॉरमेंस के वैरिएंट मिलेंगे। ये NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है जो 35% एफिशिएंसी निकालता है। Rivot NX-100 में आपको एक पावरफुल मोटर व बैटरी मिलेगी जो 180Km से लेकर 300Km तक की रेंज निकालेगा व साथ में इसमें आपको 80 से लेकर 90km/h की टॉप स्पीड मिलेगी।

3. Simple Energy One – 212Km

Simple One
Simple One

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको 6 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक पावरफुल 4500W की BLDC हब मोटर जो निकालती है 8.5kW की पीक पावर व 72NM का बढ़िया टार्क। इस मोटर के साथ जुडी है एक 5kW की लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी। Simple One स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 105km/h की टॉप स्पीड व 212km की सर्टिफाइड रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।

4. Ola S1 Pro Gen-2 – 195Km

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

इस नए S1 Pro जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल BLDC हब-माउंटर इलेक्ट्रिक मोटर जो इसको देती है 11kW की पीक पावर जो स्कूटर को लेकर जाती है 120km/h की टॉप स्पीड तक। इस ओला स्कूटर में आपको मिलती है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो देती है 195Km की IDC रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देता है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

5. Ola S1X 4kW – 190Km

Ola S1X 4kW
Ola S1X 4kW

ओला S1X ब्रांड का सबसे नया व एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं अब चार वैरिएंट। इस स्कूटर का सबसे टॉप मॉडल आता है 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर के साथ जिसको पावर मिलती है इसकी 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक से। ये इ-स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड के साथ 190 किलोमीटर की IDC रेंज देने में सक्षम है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश का सबसे सस्ता व पावरफुल स्कूटर बनाती है।

6. Ather 450X – 157Km

Ather 450X
Ather 450X

Ola के बाद आता है Ather 450X Gen-3 स्कूटर जिसमें आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व आधुनिक फीचर। Ather 450X में आपको मिलते हैं 5 वैरिएंट जिनमे आते हैं 6 प्रकार के कलर ऑप्शन। इस 450X Gen-3 स्कूटर में दी गई है 3300W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 3.7kWh लिथियम-आयन व दूसरा 2.9 kWh लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90kmph की टॉप स्पीड व 126km और 157km की बढ़िया रेंज।

7. Bajaj Chetak Premium – 126Km

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

नया बजाज चेतक प्रीमियम एक हाई-परफॉरमेंस व एडवांस स्कूटर है जिसमे आपको मिल जाती है लम्बी रेंज व आकर्षक टॉप स्पीड। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब मिलती है एक पावरफुल मोटर जो निकालती है 4000W की पीक पावर व 16NM का टार्क जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी दमदार व हाई-परफॉरमेंस बना देती है।

इस Bajaj Chetak Premium में आपको मिलेगी अब एक पावरफुल 3.2kWh लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक जो इ-स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 127-135 किलोमीटर की लम्बी रेंज साथ ही इसकी मोटर से मिलती है अब 73km/h की टॉप स्पीड व ज्यादा अक्सेलरेशन। कंपनी ने इसके चार्जर में भी सुधार किया है व अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 30-32 मिनट जल्दी चार्ज हो जाता है।

यह भी देखिए: मात्र ₹5,500 रुपए देकर घर लाएं Okinawa का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर