मात्र ₹5,500 रुपए देकर घर लाएं Okinawa का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा किफायती कीमत पर

Okinawa भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड में से एक है जिनके पास काफी सारे प्रीमियम व्हीकल मौजूद हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Praise। ये स्कूटर आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ।

कंपनी ने इस व्हीकल में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर दिए हैं जो इसको एक शानदार ऑप्शन बना देते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी कीमत व पूरा EMI प्लान।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Okinawa Praise
Okinawa Praise

Okinawa Praise स्कूटर केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे आपको 8 तरह के रंगों के ऑप्शन मिल जाते हैं। ये स्कूटर 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर व 72V/ 45Ah की लिथियम-आयन व VRLA बैटरी के साथ आता है। ये एक बढ़िया सेटअप है जो अच्छी परफॉरमेंस व रेंज देने में सक्षम है।

Okinawa Praise ई-स्कूटर अपनी मोटर और बैटरी की मदत से 2500W की मैक्स पावर व 58 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 88-95Km की रेंज देता है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र 3-4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

मिलेंगे सभी एडवांस टेक के फीचर

Okinawa Praise में आपको काफी बढ़िया फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको तीन तरह के राइडिंग मोड मिलते हैं इको, स्पोर्ट्स और टर्बो। इन मोड के साथ आप इस स्कूटर को अपने मूड व जरुरत के हिसाब से चला सकते हैं।

इस Okinawa Praise ई-स्कूटर में आपको LCD डिस्प्ले, USB चार्जर, रिमोट अनलॉक, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, LED लाइट व फ़ास्ट चार्जर जैसे सभी फीचर मिलते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक लाख से कम बजट में सबसे बढ़िया रहने वाला है।

कीमत व EMI प्लान

Okinawa Praise स्कूटर का केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी कीमत है ₹1,06,300 रुपए ऑन-रोड। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹5,500 रुपए की डाउन पेमेंट देकर जिसके बाद आपको केवल ₹2,500 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 60 महीनो (5 साल) तक। ये एक बढ़िया डील है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: 170Km रेंज व हाई-स्पीड के साथ Ampere लांच करेगा नया इ-स्कूटर