Hyundai की जल्द लांच होंगी ये तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
हुंडई भारत का दूसरा सबसे बड़ा कार सेलर है जिनके पास सभी प्रकार की गाड़ियां हैं। लोग हुंडई की गाडी काफी पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस, आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व किफायती कीमत मिलती है। अब हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को और भी बड़ा करने जा रहा है व बोहोत जल्द देश में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाडी लांच करेगा। आइये जानते हैं कोरियाई ब्रांड किन गाड़ियों को देश में उतारने की तयारी में है।
1. Hyundai Exter EV

हुंडई ने कुछ सम्य पहला अपनी नई गाडी Exter को लांच किया था जो की एक माइक्रो SUV है। इस गाडी को कंपनी ने अपनी Aura और i10 के प्लेटफार्म पर बनाया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाडी में हुंडई ने सभी प्रीमियम फीचर व पेट्रोल और CNG दोनों प्रकार के इंजन डाले मैन्युअल व आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ। अब कंपनी इस गाडी को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जिसमे आपको 400 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी। ये गाडी आने वाली टाटा पूछ इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी व इसकी कीमत 10 लाख रुपए के करीब होगी।
2. Hyundai Creta EV

ह्युंदर Creta कोरियाई ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है जिसको भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस गाडी को कंपनी अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी इसके ICE फेसलिफ्ट के बाद। कंपनी का कहना है की ये नई Creta EV 2025 की शुरुवात में देश में लांच हो जाएगी जो Harrier EV के साथ मुकाबला करेगी। इस इलेक्ट्रिक Creta की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है 20 लाख रुपए सुरुवाती एक्स-शोरूम।
3. Hyundai Kona EV Facelift

हुंडई ने अपनी Kona EV का फेसलिफ्ट मॉडल ग्लोबल मार्किट में लांच कर दिया है व अब ये इस गाडी को भारतीय मार्किट में लांच करने की त्यारी में है। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो बढ़िया फीचर, पावर व रेंज के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक SUV में उम्मीद है 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी व इसकी कीमत 30 लाख से लेकर 35 लाख रुपए की एक्स-शोरूम से शुरू होगी। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जिसको ग्लोबल मार्किट में काफी पसंद किया जाता है।
यह भी देखिए: भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच