भारत का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच

Rivot NX100 है देश का सबसे ज्यादा रेंज वाला इ-स्कूटर

Rivot मोटर ने आखिर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर NX100 लांच कर दिया है। ब्रांड ने अपने इस स्कूटर को 23 अक्टूबर को बंगलुरु में लांच किया जिसको पूरी तरह से भारत में मैन्यफैक्चर किया जायेगा। इस स्कूटर का डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी सभी भारत में ही हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे ज्यादा इंतज़ार था व अब ये भारत में लांच हो चूका है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पांच वैरिएंट मिलेंगे क्लासिक, प्रो, मैक्स, स्पोर्ट, और OffLander। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व इसकी प्रीमियम फीचर।

Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर का देश सबसे प्रीमियम व आधुनिक है और इसमें आपको काफी एडवांस फीचर मिलने जा रहे हैं। इस इ-स्कूटर में मिलेगा पहली बार स्मार्ट देश कैमरा जो इसकी हेडलाइट के पास लगा है व साथ में इसमें आपको ज्यादा सेफ्टी मिलेगी। स्कूटर में आपको काफी प्रीमियम क्वालिटी की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसमे सभी एडवांस फीचर मिलेंगे।

टॉप स्पीड व रेंज

Rivot NX100
Rivot NX100

NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच वैरिएंट में आता है जिसमे आपको मिलती है 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक बढ़िया स्पीड है जो आपके सफर को जल्दी पूरा करने में मदत करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पांच वैरिएंट अलग अलग रेंज देते हैं जो की 100 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक है। इस रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इ-स्कूटर बन गया है। कंपनी का कहना है की 300km रेंज एक हफ्ते आपके स्कूटर के लिए काफी रहेगी व हर दिन चार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ब्रांड फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो इसे 2 किलोमीटर प्रति मिनट की रफ़्तार से चार्ज कर देगा।

कीमत व वैरिएंट

Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच वैरिएंट में आएगा क्लासिक, प्रो, मैक्स, स्पोर्ट्स, और ओफ्लैंडर। इसके क्लासिक मॉडल की कीमत है ₹89,000 रुपए एक्स-शोरूम वहीं प्रो की ₹1,29,000, मैक्स ₹1,59,000, स्पोर्ट्स ₹1,39,000 और ओफ्लैंडर मिलेगा ₹1,89,000 रुपए की कीमत पर। कंपनी ने इस स्कूटर को बढ़िया कीमत पर लांच किया है जो आपको काफी पसंद आएगी। अभी तक इस स्कूटर की डिलीवरी डेट फिक्स नहीं हुई है लेकिन आप इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक करवा सकते हैं केवल ₹499 रुपए देकर।

बैटरी

Rivot NX100
Rivot NX100

कंपनी ने अपनी इस नए NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल की है लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP), जो की 5.7kWh की है। इस बैटरी में ओवरहीटिंग की कोई भी समस्या नहीं आती व ये लम्बी चलने वाली बैटरी होती है जिसका मेंटेनन्स कुछ भी नहीं होता। ये बैटरी IP67-रेटेड के साथ आती है जो की डस्ट टाइट, वाटर प्रूफ व रिलाएबल होती है। ब्रांड ने इस स्कूटर को हर प्रकार से स्ट्रांग व बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी का रखा है।

ClassicProMaxSportsOfflender
रेंज100km200km300km200km300km
टॉप स्पीड110 km/h110 km/h110 km/h100 km/h100 km/h
बैटरी1920 Wh3840 Wh5760 Wh3840 Wh5760 Wh
कीमत₹89,000₹1,29,000₹1,59,000₹1,39,000₹1,89,000

फीचर

इस नए Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलते हैं व अब ये देश का सबसे ज्यादा फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन गया है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 7.84 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ। साथ ही इसमें आपको मिलती हैं LED प्रोजेक्टर लाइट, एलाय व्हील, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, डैश कैमरा, कम्फर्ट की, ऑफरोड-टायर, जीपीएस, नेविगेशन, APU, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे फीचर। ये एक हाई-परफॉरमेंस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसने काफी साड़ी ब्रांड को कड़ी टक्कर दी है।

यह भी देखिए: 212km रेंज के साथ Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब कम कीमत पर