₹1200 रुपए की EMI पर खरीदें ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज देश में काफी प्रीमियम व बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलती है। Techo Electra Raptor इ-स्कूटर उनमे से एक है। ये एक धीमी स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। ये आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया स्कूटर रहेगा जो एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ आता है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में सभी ख़ास बातें व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

परफॉरमेंस व रेंज

Techo Electra Raptor
Techo Electra Raptor

Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको कुल 5 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है हाई परफॉरमेंस 250W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है 12V 32Ah लीड-एसिड बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 90 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस बजट के इ-स्कूटर के लिए। इस व्हीकल का वजन कंपनी ने केवल 60 किलो रखा है जिसके बाद ये और बढ़िया राइडिंग क्वालिटी देता है। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक स्टाइलिश व प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।

आते हैं सभी एडवांस फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, USB चार्जर, DRL लाइट, पुश बटन स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, कीलेस एंट्री व और भी कुछ आधुनिक टेक के फंक्शन। कंपनी ने इसमें आपको दिए है एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर व डिस्क ब्रेक जो इस स्कूटर के लुक और सेफ्टी को सुधरते हैं। ये एक आकर्षक व सबसे ज्यादा बिकने वाला किफायती कीमत का इ-स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।

कीमत

इस नए Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसकी कीमत शुरू होती है ₹57,893 रुपए एक्स-शोरूम। आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15,300 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1200 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। आप इसके साल कम भी करवा सकते हैं किस्त या डाउन पेमेंट बढ़ा कर।

यह भी देखिए: रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन के साथ मिलता है ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर