Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे स्टाइलिश व स्पोर्टी
भारत में आज काफी बढ़िया व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की टॉप स्पीड व रेंज मिलती है। पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों ने काफी तर्रकी की है व एक से बढ़ कर एक नए ई-व्हीकल लांच किये हैं जिनमे धांसू परफॉरमेंस दी गई है। आज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इतने एडवांस फीचर मिलते हैं जितने अब तक किसी भी ICE यानी पेट्रोल के स्कूटर में नहीं आये थे। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत का ऐसा ई-व्हीकल है जिसमे आपको सभी स्मार्ट फीचर, 146 किलोमीटर से अधिक रेंज व फ़ास्ट अक्सेलरेशन मिलती है। इस स्कूटर को आज देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जिसका एक मुख्य कारन है इसका सुन्दर डिज़ाइन।
शानदार परफॉरमेंस

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर चार वैरिएंट में आता है जिसमे 2.9 kWh (Core), 3.7 kWh (Core), X व प्रो-पैक शामिल है। इस स्कूटर में 6.2kW की पावर वाली मोटर मिलती है जिसके साथ 3.7kWh की लिथियम-आयन बैटरी जुडी है। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है व ये 146 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है इको मोड पर। कंपनी ने इसके साथ फ़ास्ट चार्जर भी दिया है जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। स्कूटर का वजन केवल 111 किलो होने की वजे से ये बढ़िया रेंज, अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
आधुनिक फीचर व टेक्नोलॉजी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब तक के सबसे ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके अंदर 2GB RAM व 16GB ROM मिलती है। इतने स्टोरेज में आप काफी सारे गाने व वीडियो स्टोर कर के रख सकते हैं। साथ ही इसमें आप ब्लूटूथ, WiFi, eSIM व म्यूजिक प्लेयर चला सकते हो। इस स्कूटर के प्रो पैक में आपको पांच राइडिंग मोड मिलते हैं जिनमे स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट, और व्रैप शामिल हैं। स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हिल असिस्ट, ऑटो-इंडिकेटर, जीपीएस, नेविगेशन, गाइड होम, टायर प्रेशर मॉनिटर, OTA व काफी सारे आधुनिक फीचर मिल जाते हैं।
450X ई-स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन व दो रियर शॉक मिलते हैं। स्कूटर में आपको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको 12 इंच के टायर व 22 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिल जाता है। कंपनी ने इसे 6 कलर में उतारा है जो काफी सुन्दर लगते हैं।
कीमत

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,37,376 रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹1,83,218 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इतने बढ़िया व आधुनिक ई-स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹6,868 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,263 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिने अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका मुकाबला सीधा ओला व सिंपल one से होता है।
यह भी देखिए: घर लाएं Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹7,000 देकर