नई Tata Nexon EV का बेस मॉडल मिलेगा इस EMI प्लान पर

Tata Nexon इलेक्ट्रिक है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी

टाटा मोटर आज के सम्य में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है क्यूंकि इनकी गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। कंपनी के पास अभी कुल तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक गाडी हैं जिनमे से एक है नेक्सॉन EV। नेक्सॉन EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसका हालही में नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच हुआ था।

इस गाडी को ब्रांड ने काफी बढ़िया डिज़ाइन और फीचर दाल जिनके साथ इसे एक प्रीमियम लुक व एडवांस टेक्नोलॉजी मिली। अभी के सम्य में ये सबसे प्रीमियम व किफायती गाडी बन गई है जिसको कोई भी कम्पटीशन नहीं दे पा रहा। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

मिलती है हाई-परफॉरमेंस व रेंज

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

फेसलिफ्ट Tata Nexon EV में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन। इसके बेस मॉडल में मिलती है 30kWh का बैटरी पैक जो देता है 127 हार्सपावर व 215NM का टार्क और इसे एक बार पूरा चार्ज करने पर निकलती है 325 km की शानदार रेंज। वही इसके टॉप मॉडल में आती है 40.5kWh का बैटरी पैक जो निकलता है 143bhp की पावर व 215NM का टार्क और पूरा चार्ज होने पर देगा 465 km की बढ़िया रेंज।

इस गाडी के साथ आपको कई प्रकार के चार्जर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें है एक AC चार्जर, 15kW पोर्टेबल चार्जर, 7.2kW होम चार्जर व एक DC फ़ास्ट चार्जर। नई Nexon EV का मुकाबला होता है महिंद्रा XUV400 EV और MG ZS EV के साथ।

आते हैं सभी लक्ज़री व प्रीमियम फीचर

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

फेसलिफ्ट Tata Nexon EV में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें मिलती है एक 12.3″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप गाडी के सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, इलेक्ट्रिक सनरूफ, म्यूजिक सिस्टम 9-स्पीकर के साथ, आटोमेटिक गियर, क्लाइमेट कण्ट्रोल

इसमें आपको काफी सारे प्रीमियम व सेफ्टी फीचर भी मिलते हैंजैसे की LED लाइट, एलाय व्हील, ABS ब्रेक, EBD, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेड लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कण्ट्रोल, ड्राइविंग मोड, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, 360* कैमरा, पार्किंग सेंसर, कैमरा, कीलेस एंट्री व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। इस बजट में आपको कोई दूसरी गाडी नहीं मिलती जिसमे इतने प्रीमियम फीचर मिलते हों।

जानिए Nexon EV का EMI प्लान

Tata Nexon EV फेसलिफ्ट एक शानदार व एडवांस इलेक्ट्रिक SUV है जो देश में सबसे ज्यादा बिकती है। इस गाडी के मेजर 6 वैरिएंट आते हैं जिसकी कीमत शुरू होती है ₹16.74 लाख रुपए ऑन-रोड से और जाती है ₹22.75 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक SUV के लिए।

आप Nexon EV को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,49,500 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹23,000 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने अगले 84 महीनों तक।

यह भी देखिए: Tata Altroz EV में मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर व मिलेगी किफायती कीमत पर