Tata मोटर जल्द लांच करेगा अपनी Altroz EV
टाटा मोटर भारत के आज सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाला ब्रांड बन गया है जिनके पास अभी कुल तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी हैं एक Tiago EV, Tigor EV और Nexon EV। कंपनी को इन तीनो गाइयों से काफी अच्छा रैसोंसे मिला व लोगों ने इन्हे बोहोत पसंद किया। टाटा की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक आज देश की सबसे ब्यादा बिकने वाली गाडी बन गई है इसके बढ़िया डिज़ाइन, एडवांस फीचर और हाई-परफॉरमेंस के कारण। अब कंपनी और भी नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करने की तयारी में से जिसके बाद टाटा मोटर का इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो काफी बड़ा बन जायेगा। आने वाली गाड़ियों में से एक है Altroz।
परफॉरमेंस व रेंज

टाटा Altroz ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है जिसमे आपको काफी प्रीमियम फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस भी मिलती है। अभी Altroz पेट्रोल, डीजल व CNG में उपलब्ध है जिनमे से पेट्रोल वैरिएंट सबसे ज्यादा बिकता है। अब कंपनी इस गाडी को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है।
अभी तक टाटा मोटर ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक Altroz की कोई भी ऑफिसियल डिटेल नहीं बताई है लेकिन ऐसे उम्मीद है की इसमें आपको 400 किलोमीटर की रेंज के साथ 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार मिल सकती है। इस नई Altroz EV का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार है व अब कंपनी इसे जल्द लांच करेगी।
Altroz EV में मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर ADAS के साथ

आने वाली नई Tata Altroz EV में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलने वाले हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे। इस गाडी में आपको मिलेगी एक 10 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसा की आपने नई नेक्सॉन EV में देखा। इस इंफोटेनमेंट में आपको एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा व गाडी के सभी अपडेट मिलेंगे। साथ ही इसमें आपको मिलेगी डिजिटल सेंट्रल कंसोल डिस्प्ले जिसमे आप मैप को भी एक्सेस कर सकते हैं। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसमे ADAS के सेफ्टी फीचर, डैश कैमरा, सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल व काफी सारे एडवांस फीचर मिलने वाले हैं।
क्या होगी Altroz EV की कीमत?
टाटा मोटर आने वाले समय में काफी साड़ी प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करने वाला है जिंमस सबसे पहले होगी Punch EV और इसके बाद Harrier EV। ब्रांड अपनी सफारी, सिएरा, Curvv और Altroz को काफी जल्द देश में लांच कर देगा। ब्रांड का मकसद है की वे 2030 तक अपनी ज्यादातर गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर देंगे व अपना पोर्टफोइलिओ सबसे बड़ा कर लेंगे। नई Tata Altroz इलेक्ट्रिक की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है ₹10 लाख रुपए जो की काफी बढ़िया कीमत होगी इतनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा ₹15,000 रुपए का डिस्काउंट